बाबर के अच्छे दिन.. विराट को पछाड़ा, 15 दिन में टूट सकता है रोहित का महारिकॉर्ड

Babar Azam Record: बाबर आजम, जिनकी तुलना एक समय मॉडर्न क्रिकेट के किंग विराट कोहली से होती थी. लेकिन पिछले कई महीनों से बाबर आलोचनाओं के घेरे में हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया, उससे लगता है कि उनके अच्छे

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

Babar Azam Record: बाबर आजम, जिनकी तुलना एक समय मॉडर्न क्रिकेट के किंग विराट कोहली से होती थी. लेकिन पिछले कई महीनों से बाबर आलोचनाओं के घेरे में हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया, उससे लगता है कि उनके अच्छे दिन आ गए हैं. बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन के मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया है. हालांकि, उनकी पारी पाकिस्तान के काम नहीं आई, टीम को 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा.

खतरे में रोहित का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में बाबर आजम ने महज 28 गेंद में 41 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके लगाए. इस पारी के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4192 रन पूरे कर लिए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास लेने वाले विराट कोहली के नाम टी20 में 4188 रन दर्ज हैं. पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 159 मैच के अपने टी20 करियर में 4231 रन बनाए.

पाकिस्तान को मिली हार

पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई. हालांकि, वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक मैच को एकतरफा बना दिया.

ये भी पढ़ें.. AUS vs PAK: 13 चौके.. 6 छक्के, ऑस्ट्रेलिया ने बरसाई बदले की आग, कर दिया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

रोहित को पछाड़ सकते हैं बाबर

पाकिस्तानी टीम अगली टी20 सीरीज जिम्बॉब्वे के खिलाफ 1 दिसंबर से खेलने उतरेगी. इस सीरीज में बाबर आजम पास नंबर-1 बनने का शानदार मौका होगा. जिम्बॉब्वे के खिलाफ बाबर के आंकड़े बेहतरीन हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बाबर इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं या नहीं.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली: वायु प्रदूषण के चलते DU और JNU में ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का ऐलान

News Flash 19 नवंबर 2024

दिल्ली: वायु प्रदूषण के चलते DU और JNU में ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का ऐलान

Subscribe US Now