58 में से 52 MLA ने किया दलबदल, शरद को 1980 के दौर की स्‍टाइल में चाहिए बदला

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने सोलापुर जिले के माढा में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए दल-बदल की एक घटना को याद किया, जिसके कारण लगभग पांच दशक पहले उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष क

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने सोलापुर जिले के माढा में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए दल-बदल की एक घटना को याद किया, जिसके कारण लगभग पांच दशक पहले उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खोना पड़ा था और उनके दृढ़ संकल्प के कारण उन सभी लोगों की हार हुई जिन्होंने उनके साथ ‘विश्वासघात’ किया था. उन्होंने कहा, ‘‘1980 के चुनाव में, हमारी पार्टी से 58 लोग चुनाव जीते और मैं विपक्ष का नेता बना. मैं विदेश गया था और जब वापस आया तो मुझे एहसास हुआ कि मुख्यमंत्री एआर अंतुले साहब ने कोई चमत्कार कर दिया है और 58 में से 52 विधायकों ने पाला बदल लिया है. मैंने विपक्ष के नेता का पद खो दिया.’’

जनसभा को संबोधित करते हुए राकांपा (एसपी) प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने (उस समय) कुछ नहीं किया. मैंने सिर्फ राज्य भर में लोगों से संपर्क करना शुरू किया और तीन साल तक कड़ी मेहनत की. अगले चुनावों में मैंने उन सभी 52 विधायकों के खिलाफ युवा उम्मीदवार खड़े किए, जिन्होंने मुझे छोड़ दिया था. मुझे महाराष्ट्र के लोगों पर गर्व है कि मुझे छोड़ने वाले सभी 52 विधायक हार गए.’’

पवार (83) ने 1967 में 27 वर्ष की आयु में विधायक बनने के बाद से एक अपराजित नेता के रूप में अपनी स्थिति रेखांकित करते हुए कहा कि ‘‘मेरे अपने अनुभव हैं’’. उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने विश्वासघात किया है, उन्हें उनकी जगह दिखानी चाहिए. उन्हें सिर्फ हराएं ही नहीं, बल्कि बुरी तरह हराएं.’’

पिछले साल जुलाई में अजित पवार और आठ विधायक महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गई थी जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विभाजन हो गया था. निर्वाचन आयोग ने बाद में अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया, जबकि पवार ने अपने गुट का नाम राकांपा (शरदचंद्र पवार) रखा गया और उसे चुनाव चिह्न ‘तुरही बजाता हुआ व्यक्ति’ आवंटित किया गया.

Office Of Profit: 65 साल पुराने कानून को खत्‍म करने जा रही सरकार, लाभ के पद से जुड़ा है मामला

शरद पवार की पत्नी को बारामती के ‘टेक्सटाइल पार्क’ में प्रवेश करने से रोका इस बीच शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को रविवार को पुणे जिले के बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल्स पार्क के परिसर में प्रवेश करने से कथित तौर पर आधे घंटे तक रोका गया. बारामती से सांसद सुप्रिया सुले के कार्यालय ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल्स पार्क की अध्यक्ष हैं. सुप्रिया के कार्यालय की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में प्रतिभा पवार और सुप्रिया की बेटी रेवती सुले की महिला सहायक पार्क के एक सुरक्षा गार्ड से गेट खोलने के लिए कहते हुए दिखाई दे रही हैं.

प्रतिभा और रेवती पार्क में कुछ खरीदारी करने के लिए पहुंची थीं. गार्ड ने उन्हें बताया कि उसे अनिल वाघ नाम के व्यक्ति ने गेट न खोलने का निर्देश दिया है. प्रतिभा और रेवती के साथ मौजूद एक पुरुष सहायक ने बताया कि उन्हें कम से कम 30 मिनट तक परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. टेक्सटाइल पार्क के मुख्य प्रबंधक अनिल वाघ ने दावा किया, “मुझे केवल इतना बताया गया था कि एक रैली होने वाली है. चूंकि, ऐसी किसी रैली के लिए अनुमति नहीं थी, इसलिए मैंने गेट पर सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि वे किसी को भी अंदर न आने दें.”

वाघ ने कहा कि जब मुझे सूचना दी गई कि प्रतिभा काकी आई हैं, तो मैंने तुरंत सुरक्षाकर्मियों से गेट खोलने और उन्हें अंदर जाने देने को कहा. वाघ के अनुसार, प्रतिभा पवार और रेवती सुले ने पार्क परिसर में स्थित कुछ कंपनियों का दौरा किया और महिला श्रमिकों से बातचीत की.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अयोध्‍या में हार को लेकर छलका CM का दर्द, प्रचार के आखिर दिन कह दी ऐसी बात

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में अयोध्‍या सीट बीजेपी हार गई. इसी साल जनवरी में अयोध्‍या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम होने और दुनियाभर के लोगों के आने के कारण इस सीट को बीजेपी की प्रतिष्‍ठा के साथ जोड़कर देखा जा रहा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now