500 करोड़ की बाजी में जेक पॉल ने दिग्गज माइक टायसन को हराया, जानें प्राइज मनी का कैसे हुआ बंटवारा!

नई दिल्ली: दुनिया के दिग्गज बॉक्सर में से एक रहे माइक टायसन को 27 साल के जेक पॉल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। माइक टायसन ने 19 साल बाद बॉक्सिंग के रिंग में वापसी की थी। जेक के खिलाफ फाइट में 58 साल के हो चुके माइक टायसन पर उम्र का असर साफ दि

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: दुनिया के दिग्गज बॉक्सर में से एक रहे माइक टायसन को 27 साल के जेक पॉल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। माइक टायसन ने 19 साल बाद बॉक्सिंग के रिंग में वापसी की थी। जेक के खिलाफ फाइट में 58 साल के हो चुके माइक टायसन पर उम्र का असर साफ दिख रहा था, लेकिन इसके बावजूद इस दिग्गज ने जेक पॉल की शुरुआती राउंड में हालत खराब कर दी थी। हालांकि, अंत में जज के निर्णायक फैसले से जेक पॉल को 80-72, 79-73, 79-73 से विजेता घोषित किया गया।
बता दें कि जेक पॉल का पूरे मैच में दबदबा रहा था। जेस पॉल ने माइक टायसन को कई जबरदस्त पंच लगाए। हालांकि, शुरू के राउंड में माइक टायसन ने अपनी पकड़ बना ली थी, लेकिन जेक पॉल ने चालाकी दिखाते हुए माइक टायसन को पहले छकने दिया। इसके बाद उन्होंने अपने खेल को तेज किया और आखिरी में वे माइक टायसन को हराने में सफल रहे।

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: माइक टायसन के लिए रिंग में वापसी नहीं रही यादगार, यूट्यूबर ने एकतरफा मुकाबले में दी मात
माइक टायसन और जेक पॉल के बीच थी 500 करोड़ की बाजी

बता दें कि माइक टायसन और जेक पॉल के बीच हुई फाइट में 500 करोड़ से ज्यादा का इनाम था। रिपोर्ट के मुताबिक माइक टायसन को हराने वाले जेक पॉल को इनाम के तौर पर 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पेआउट मिलेगा। यह करंसी में करीब 337 करोड़ रूपए। इसके अलावा जेक पॉल से हारने वाले माइक टायसन को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पेआउट मिलेगा। इस तरह माइक टायसन को फाइट हारने के बाद भी करीब 167 करोड़ रुपए मिलेंगे।

IND vs SA: टी20 पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास, बनाया सिक्स लगाने का गजब रिकॉर्ड
मैच के बाद जेस पॉल ने दिया टायसन को सम्मान

बॉक्सिंग लीजेंड को हारने वाले जेक पॉल ने मैच के बाद कहा कि उनके लिए ये बहुत ही मुश्किल था। 58 साल के होने के बावजूद मैंने जितना सोचा था उससे बढ़कर मुझे टक्कर मिली। जेस पॉल ने माइक टायसन को इस खेल आइकन करार दिया। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से चिंतित था कि कहीं वे नॉकआउट ना हो जाए। हालांकि वह पूरी तरह से टिके रहे।'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बसपा अध्यक्ष मायावती आज पुणे में एक सार्वजनिक बैठक करेंगी

News Flash 17 नवंबर 2024

बसपा अध्यक्ष मायावती आज पुणे में एक सार्वजनिक बैठक करेंगी

Subscribe US Now