दिवाली पर ब्रिटिश PM ने कर दी थी बहुत बड़ी गलती, 15 दिन बाद होश आया तो बोले सॉरी!

non veg food alcohol at Diwali party: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने दिवाली के मौके पर अपने घर में हुए आयोजन में नॉनवेज और शराब परोसने के लिए आखिरकार माफी मांग ली है. स्टार्मर के ऑफिस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास-सह-कार्य

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

non veg food alcohol at Diwali party: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने दिवाली के मौके पर अपने घर में हुए आयोजन में नॉनवेज और शराब परोसने के लिए आखिरकार माफी मांग ली है. स्टार्मर के ऑफिस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास-सह-कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में हुई पार्टी में हुई 'गलती' के लिए सॉरी बोल दिया है. कुछ ब्रिटिश हिंदुओं ने पीएम की ओर से दी गई इस दावत में नॉनवेज परोसने को हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होना बाताया था.

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने इस आयोजन में हुई गलती में सीधे-सीधे नॉनवेज परोसने की गलती का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर साफ कर दिया कि भविष्य में फिर ऐसी घटना नहीं दोहराई जाएगी. उनकी टीम ने हिंदू समुदाय के लोगों को यह भरोसा दिया है कि ऐसी चूक फिर नहीं होगी.

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली मनाने वाले विभिन्न समुदायों का स्वागत करते हुए खुशी हुई. प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश हिंदू, सिख और जैन समुदायों द्वारा हमारे देश में दिए गए बड़े योगदान और कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और आकांक्षा के साझा मूल्यों से सरकार के प्रेरित होने की प्रशंसा की. कार्यक्रम के आयोजन में एक गलती हुई थी. हम इस मुद्दे पर भावनाएं आहत होने को समझते हैं और इसलिए समुदाय से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.

The Prime Minister’s Diwali celebrations were overshadowed by a disappointing ignorance to the customs of many British Hindus, serving both meat and alcohol.

That’s why I’ve offered the PM my help to make sure this never happens again. Read more below pic.twitter.com/6yoDmdzL8z

— Shivani Raja MP (@ShivaniRaja_LE) November 14, 2024

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह बयान ब्रिटिश इंडियन कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा द्वारा स्टार्मर को एक लेटर भेजने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि यह समारोह कई हिंदुओं के रीति-रिवाजों के अनुरूप नहीं था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उनके पत्र में लिखा है कि मुझे लगता है कि यह इस साल के आयोजन की खराब बात है - कई ब्रिटिश नागरिकों के प्रिय रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में जानकारी की निराशाजनक कमी के साथ ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि लीसेस्टर ईस्ट के अपने निर्वाचन क्षेत्र में हजारों हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एक हिंदू होने के नाते मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ है.

ये भी पढ़ें: ब्रिटिश PM के दिवाली समारोह में परोसा गया नॉनवेज और शराब! हिंदू संगठन भड़के

इस आयोजन में नॉनवेज परोसने की बात ‘इनसाइट यूके’ नाम की एक संस्था ने उठाया था. ‘इनसाइट यूके’ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि दिवाली सिर्फ त्योहार नहीं है. इसके गहरे धार्मिक मायने भी हैं. दिवाली पर शाकाहारी भोजन परोसा जाता है. ऐसे मौके पर शराब परोसना बेहद खराब रहा.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना दुर्भाग्य पूर्णः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

News Flash 16 नवंबर 2024

झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना दुर्भाग्य पूर्णः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

Subscribe US Now