शेख हसीना अभी भी हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री? डोनाल्ड ट्रंप को भेजे बधाई संदेश से ढाका में हलचल तेज, जानें भारत क्या मानता है

ढाका: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री और देश की सबसे बड़ी पार्टी अवामी लीग की नेता शेख हसीना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शेख हसीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई संदेश दिया है। इसमें शेख हसीना ने खुद को बांग्

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

ढाका: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री और देश की सबसे बड़ी पार्टी अवामी लीग की नेता शेख हसीना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शेख हसीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई संदेश दिया है। इसमें शेख हसीना ने खुद को बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बनाया है। इस बयान के बाद बांग्लादेश में शेख हसीना को लेकर अचानक हलचल तेज हो गई है। अवामी लीग के कार्यालय सचिव के हस्ताक्षर वाला एक पत्र पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें हसीना ने ट्रंप के असाधारण नेतृत्व गुणों की तारीफ की और उम्मीद जताई कि 'बांग्लादेश और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत' होंगे।

पत्र में कहा गया, 'बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष, (प्रधानमंत्री) शेख हसीना ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड जे. ट्रंप को बधाई दी है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के रूप में डोनाल्ड जे. ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के साथ अपनी बैठकों और बातचीत को मधुरता से याद किया।' इसमें आगे कहा, 'उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए फिर से मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।'

शेख हसीना को छोड़ना पड़ा था बांग्लादेश

बांग्लादेश में सरकार विरोधी एक बड़े प्रदर्शन के बाद इसी साल 5 अगस्त को शेख हसीना ने देश छोड़ दिया था और भागकर भारत आ गई थीं। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने को लेकर शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन कई सप्ताह के बाद भड़क गया था। ढाका की सड़कों पर हजारों छात्र प्रदर्शनकारी उतर आए थे। शेख हसीना के जाने के बाद प्रदर्शनकारी उनके आधिकारिक आवास में घुस गए थे।

सेना प्रमुख ने की हसीना के इस्तीफे की घोषणा

बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने उसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा की कि शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गई हैं। 5 अगस्त की शाम को ही वह बांग्लादेश की सेना के विमान से दिल्ली के पास स्थित भारतीय वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर उतरीं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद को बताया था कि शेख हसीना शॉर्ट नोटिस पर भारत आने की अनुमति दी गई है। इसके साथ यह भी बताया कि उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

क्या भारत शेख हसीना को अभी भी पीएम मानता है?

शेख हसीना के डोनाल्ड ट्रंप को बधाई संदेश में खुद को प्रधानमंत्री कहे जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय से यही सवाल पूछा गया। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत शेख हसीना को पूर्व प्रधानमंत्री मानता है और इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है। उन्होंने कहा, 'हमने लगातार कहा है कि वह (शेख हसीना) पूर्व प्रधानमंत्री हैं। इस पर हमारा यह रुख है।'


हसीना का अमेरिका पर आरोप

शेख हसीना ने कथित तौर पर खुद को बांग्लादेश से हटाए जाने के पीछे वर्तमान जो बाइडन प्रशासन के होने का आरोप लगाया था। हालांकि, उनके बेटे सजीब वाजेद ने रिपोर्ट को खारिज किया था। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री रहते हुए भी अमेरिका पर उनके खिलाफ तख्तापलट का आरोप लगाया था। उन्होंने बिना नाम लिए कहा था कि एक देश ने उनसे कहा है कि अगर वे सेंट मार्टिन द्वीप दे देती हैं तो वह बांग्लादेश की सत्ता में उन्हें रहने देगा।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

SA vs IND 1st T20: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस... भारत की पहले बैटिंग

News Flash 08 नवंबर 2024

SA vs IND 1st T20: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस... भारत की पहले बैटिंग

Subscribe US Now