पीले कुर्ते में बाप-बेटा और भतीजे दिवाली की रात लड़िया लगा रहे थे. गली में सड़क पर उसी समय एक स्कूटी सवार पहुंचता है. उसके साथ आया दूसरा शख्स मास्क पहने होता है और थोड़ा दूरी बनाकर चलता है. वीडियो से साफ है कि वे एक दूसरे को पहले से जानते थे. बातचीत करते हैं. पैर छूते हैं. 40 साल के आकाश शर्मा तभी घर में जाने लगते हैं, इशारा मिलते ही 'मास्कमैन' फायरिंग करने लगता है. वह घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायर करता है. दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर का CCTV वीडियो अब सामने आ गया है. पुलिस ने बताया है कि पैसों के विवाद में हत्या की गई है.
#BreakingNews : दिल्ली में घर में घुसकर 2 लोगों की हत्या, डबल मर्डर का सामने आया CCTV वीडियो#Delhi #DoubleMurder #Crime #Diwali | @Chandans_live @theanupamajha pic.twitter.com/OhPsSpvazR
— Zee News (@ZeeNews) November 1, 2024
दिवाली की रात शाहदरा में डबल मर्डर का सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. बिहारी कॉलोनी में 31 अक्टूबर की रात 8 बजे के करीब कुल 5 राउंड गोलियां चली थीं. गोली तीन लोगों को लगी थी, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. फर्श बाजार में घर में घुसकर की गई हत्या से पूरा इलाका थर्रा उठा. बताते हैं कि हमलावर ने पहले नमस्ते बोला फिर इशारा मिलते ही गन निकालकर फायर करने लगा.
वह आया और बोला चाचा राम राम
सीसीटीवी वीडियो देखिए तो पता चलता है कि पहला फायर होने पर बाहर सड़क पर खड़े लड़के को समझ में ही नहीं आया. उसे लगा पटाखा फूटा है. बाद में वह स्कूटी के पीछे दौड़ पड़ा. आकाश की मां ने 'ज़ी न्यूज' को बताया कि मैं एक हमलावर को जानती हूं, दूसरे को नहीं. स्कूटी से आते ही उसने मेरे बेटे के पैर छुए और बोला- चाचा राम-राम. यह कहते ही उसने दूसरे हमलावर को इशारा किया कि यही है मार-मार. तब तक मेरा बच्चा घर में जाने लगा था. मेरे दो पोतों को भी गोली मार दी. यह कहकर वह रोने लगीं.
आकाश के भाई ने बताई अंदर की बात
मृतक आकाश के भाई योगेश के बेटे कृष को भी गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है. योगेश ने बताया कि जिसने हमला किया, वह भतीजा लगता है. हमारी कुछ समय पहले कहासुनी हुई थी. बंटी और पुनीत से पैसों को लेकर बातचीत हुई थी. उधार ले गए थे वे मेरे भाई से. उसके बाद इन लोगों ने इसी लड़के से अपने घर पर गोलियां चलवाईं. गोली चलवाने के बाद हमारा नाम लिखवाया गया. पुलिस ने हमें टॉर्चर किया. जैसे-तैसे उससे बचे थे, अब पैसे देकर ये काम करा दिया गया.
क्या किसी को कॉन्ट्रैक्ट देकर हत्या कराई गई? योगेश ने कहा कि हमारे ताऊ के लड़के विराट को पैसे दिए गए थे. क्योंकि उसका बेटा नाबालिग है जिसने ये काम किया है. विराट कई बार भाई को भी फोन कर धमकी दे चुका था और मेरे को भी. उन्होंने भी कहा कि एक हमलावर को नहीं जानता, दूसरे को जानता हूं.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.