रातभर जले पटाखे, अब गला जाम और जल रहीं आंखें
राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर रोक सिर्फ कहने के लिए थी. रातभर इस बैन को धता बताते हुए आतिशबाजी हुई. पूरे एनसीआर का यही हाल रहा. 8-9 बजे से शुरू हुआ धूम-धड़ाका रात 12 बजते-बजते खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. शहर में धुएं के बादल छा गए और गंभीर ध्वनि प्रदूषण हुआ. आतिशबाजी के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. देर रात 2.30 बजे दिल्ली का AQI 355 था. अलग-अलग इलाकों की बात करें तो हाल कुछ इस तरह था.
विवेक विहार 367 अलीपुर 347 आनंद विहार 395 अशोक विहार 381 बवाना 384 मथुरा रोड 366 द्वारका सेक्टर 8- 371 आईजीआई- 371 दिलशाद गार्डन 251 जहांगीरपुरी 383 मुंडका 367 नरेला 286 नेहरू नगर 376 पटपड़गंज 353 नॉर्थ कैंपस 387 आरके पुरम 395
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.