दिवाली पर सीएम योगी का संदेश, हमें जाति, भाषा या धर्म से परे एकजुट होना चाहिए

UP CM Yogi Adityanath Message On Diwali: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और जाति, मत, भाषा या धर्म से परे एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि भारत की शक्ति सनातन

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

UP CM Yogi Adityanath Message On Diwali: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और जाति, मत, भाषा या धर्म से परे एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि भारत की शक्ति सनातन धर्म से जुड़ी है. सीएम ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म‘एक्स’ के जरिए एक पोस्ट में कहा गया, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रकाशपर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम से उनकी सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है.''

500 साल का इंतजार पोस्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दीपावली का पर्व ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है, क्योंकि श्रीरामलला 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अपने धाम में पुन: विराजमान हुए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम में प्रभु श्रीरामलला की पावन जन्मभूमि पर बने नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर में भी असंख्य दीप प्रज्ज्वलित होंगे.

दीपोत्सव की धूम सीएम योगी ने कहा, ''यह हम सभी का सौभाग्य है कि प्रभु श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या जी, उत्तर प्रदेश में है. प्रदेश सरकार अयोध्या जी में दीपावली के आयोजन की प्राचीन और गौरवशाली परम्परा को ‘दीपोत्सव’ के आयोजन से पुनः प्रतिष्ठित कर, सम्पूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या जी की महिमा से परिचित कराने का कार्य कर रही है.''

जो भी मानवता व विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है...: #UPCM @myogiadityanath#सबका_उत्सव_अयोध्या_दीपोत्सव | #AyodhyaDeepotsav2024 I #Deepotsav2024

Full Video: https://t.co/yW5cZ9kEYz pic.twitter.com/NOA7kIkzeW

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 30, 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरएसएस के नेतृत्व और पूज्य संतों के आशीर्वाद से रामलला अब भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या के नागरिकों और संतों की इच्छाओं को पूरा किया है और अब सभी को इस विरासत को कायम रखना चाहिए.

आज काशी चमक रही है। भव्य व दिव्य काशी के दर्शन दुनिया कर रही है।

आज हमारे अयोध्या धाम जो भी आता है...भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन करता है, उसकी आंखों में खुशी के आंसू होते हैं...: #UPCM @myogiadityanath#सबका_उत्सव_अयोध्या_दीपोत्सव | #AyodhyaDeepotsav2024 I… pic.twitter.com/nh5JnwkgEP

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 30, 2024

बजरंगबली को किया याद सीएम ने कहा, ''यह आत्मसंतुष्टि का समय नहीं है. हमें जाति, विश्वास, भाषा या धर्म से परे एकजुट होना चाहिए; विभाजन हमें केवल कमजोर करेगा.'' आदित्यनाथ ने कहा कि बजरंगबली की गदा सनातन धर्म की रक्षा करेगी और भारत के लोकाचार पर किसी भी तरह के खतरे से सख्ती से निपटा जाएगा.

सीएम ने बांटी मिठाइयां उन्होंने कहा, “भारत की ताकत सनातन धर्म से जुड़ी हुई है. हमारी असली पहचान सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में है न कि केवल शब्दों में.” आदित्यनाथ ने अयोध्या के मीरापुर बुलंदी दलित बस्ती का भी दौरा किया जहां उन्होंने दलित महिलाओं को मिठाई और कपड़े बांटे और बच्चों को चॉकलेट दीं.

दीपावली के महत्व पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि कैसे त्रेता युग में भगवान श्री राम के 14 साल के वनवास से लौटने पर अयोध्या को दीयों से रोशन किया गया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह त्यौहार जलते हुए हर दीये के जरिये ज्ञान, विश्वास और शिक्षा का प्रकाश फैलाने का संदेश देता है.

संतों से मिले सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशा है कि यह त्यौहार राज्य के लोगों और सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए खुशी, उत्साह और समृद्धि लाएगा. दलित बस्ती में दीपावली मिलन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या के संतों से मिलने के लिए कारसेवकपुरम गए. उन्होंने दीपोत्सव के आयोजन में उनके सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

अरुण नयन राजीव सुवेशं। सीता नयन चकोर निशेशं।। हर हृदि मानस बाल मरालं। नौमि राम उर बाहु विशालं।।

जन-जन के आराध्य श्री रामलला की दिव्य धरा पर आयोजित 'दीपोत्सव-2024' के पावन अवसर पर #UPCM @myogiadityanath ने प्रभु श्री राम के प्रतीक स्वरूप का तिलक लगाकर अभिषेक किया।@uptourismgov… pic.twitter.com/gOhTRErc1T

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 30, 2024

मुख्यमंत्री ने उन लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने राम मंदिर के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

(इनपुट-भाषा)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Mangal Kalindi: गरीब MLA मंगल अब 73 लाख के घर के मालिक, 5 साल में BPL से हुए APL; बैंक में 23,00,000 रुपये

आदिल हसन, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 (Jharkhand Election 2024) में पूर्वी सिंहभूम जिले की जुगसलाई सीट से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी (Mangal Kalindi) पांच सालों में बीपीएल से एपीएल हो गए हैं। दरअसल, 15 जुलाई 2023 को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now