कौन है नईम कासिम जिसे हिजबुल्लाह ने चुना नया नेता, लेगा हसन नसरल्ला की जगह

Israel Hezbollah War: लेबनान के हिजबुल्लाह चरमपंथी समूह ने नईम कासिम को अपना नया नेता चुना है, जो पिछले महीने एक इजराइली हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्ला की जगह लेगा. हिजबुल्लाह ने यह जानकारी की. कासिम लंबे समय से नसरल्ला का सहायक था और उसकी मौत

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

Israel Hezbollah War: लेबनान के हिजबुल्लाह चरमपंथी समूह ने नईम कासिम को अपना नया नेता चुना है, जो पिछले महीने एक इजराइली हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्ला की जगह लेगा. हिजबुल्लाह ने यह जानकारी की. कासिम लंबे समय से नसरल्ला का सहायक था और उसकी मौत के बाद से वह इस चरमपंथी समूह के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा है. समूह ने एक बयान में बताया कि हिजबुल्लाह की निर्णय लेने वाली ‘शूरा परिषद’ ने तीन दशक से अधिक समय तक नसरल्ला के उपनेता रहे कासिम को नया महासचिव चुना है. हिजबुल्लाह ने नसरल्ला की नीतियों को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया 'जब तक जीत हासिल नहीं हो जाती.'

हसन नसरल्लाह 27 सितंबर 2024 को इजरायल की एयर स्ट्राइक में मारा गया था. यह हमला बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हुआ था, जिसमें हिजबुल्लाह के कई अन्य कमांडर भी मारे गए. नसरल्लाह की मौत ने लेबनान और पूरे मध्य पूर्व में राजनीतिक और सैन्य तनाव को बढ़ा दिया.

हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का अभियान जारी

इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. उसने सीमा पार एक 'सीमित' जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है. इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है.

यह भी देखें: अब गाजा तक मदद भी नहीं पहुंचेगी, UNRWA को 'आतंकी' समूह बताकर इजरायल ने लगाया बैन

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है. इजराइल ने कहा कि उसके आक्रमण में 'सीमित, स्थानीय और लक्षित जमीनी हमले' शामिल हैं, जिनका उद्देश्य हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है ताकि हजारों विस्थापित इजराइली अपने घर लौट सकें. लड़ाई के कारण पिछले महीने 10 लाख से ज्यादा लेबनानी भी बेघर हो गए. दक्षिण लेबनान के कई लोग हिजबुल्ला के समर्थक हैं.

दो दिन पहले इजरायल ने किया था हमला

इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने रविवार को कहा था कि उसने हिजबुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर को मार गिराया और 24 घंटे के भीतर उसकी जगह लेने वाले शख्स को भी ढेर कर दिया. आईडीएफ ने बताया कि शुक्रवार को लेबनान के सीमावर्ती गांव बिंट जेबिल के प्रभारी हिजबुल्लाह कमांडर अहमद जाफर मटूक लड़ाकू विमानों के हमले में मारा गया. (एजेंसी इनपुट्स)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Darbhanga Metro Route Chart: दरभंगा में किन रास्तों पर दौड़ेगी मेट्रो? सामने आया रूट चार्ट, पढ़ लें नया अपडेट

संवाद सूत्र, दरभंगा। मेट्रो का परिचालन दरभंगा एयरपोर्ट से एम्स तक होना चाहिए। साथ ही तारामंडल, डीएमसीएच, समाहरणालय, आईटी पार्क आदि जगहों पर स्टेशन का निर्माण हो। उक्त सुझाव मेट्रो परिचालन के रूट निर्धारण को लेकर हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिया।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now