कैसे कंट्रोल होगा प्रदूषण? दिल्ली में AQI 414, घर से निकलने से पहले करें ये काम

Delhi NCR AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और कई इलाकों में फिलहाल स्थिति एक गैस चैंबर (Delhi Gas Chamber) जैसी हो गई है. वायु प्रदूषण ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है और सांस से जुड़ी बीमारिय

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

Delhi NCR AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और कई इलाकों में फिलहाल स्थिति एक गैस चैंबर (Delhi Gas Chamber) जैसी हो गई है. वायु प्रदूषण ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है और सांस से जुड़ी बीमारियों समेत कई बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर काबू पाने के लिए दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में अगर आपको भी घर से बाहर निकलना पड़ रहा है तो खास ख्याल रखें.

दिल्ली के आनंद विहार में AQI 400 के पार

दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) फिलहाल बेहद खराब की श्रेणी में बना हुआ है और ओवरऑल की बात करें तो मंगलवार शाम को 7 बजे यह 335 दर्ज किया गया. सबसे खराब हालात आनंद विहार में है, जहां एक्यूआई 412 पहुंच गया. इसके अलावा मंगलवार शाम को जहांगीरपुरी में एक्यूआई 384, सोनिया विहार में 363, वजीरपुर में 356, विवेक विहार में 353, अशोक विहार में 353, बवाना में 370, बुराड़ी क्रॉसिंग में 360, द्वारका सेक्टर 8 में 332, आईजीआई पर 325, आया नगर में 319 दर्ज किया गया.

जहांगीरपुरी में AQI पहुंचा 414

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार शाम को खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद प्रदूषण का कहर अब भी जारी है और कई इलाकों में एक्यूआई बुधवार सुबह को भी 350 के करीब बना हुआ है. फिलहाल, जहांगीरपुरी में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है और एक्यूआई 414 पहुंच गया है. इसके साथ ही आनंद विहार में भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं है और एक्यूआई 403 बना हुआ है. इसके अलावा अलीपुर में 366, बवाना में 388, द्वारका में 360, मुंडका में 370, नरेला में 354, रोहिणी में 384, सोनिया विहार में 383, विवेक विहार में 393 और वजीरपुर में 381 दर्ज किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के कारण?

- खस्ताहाल सड़कें और उड़ने वाली धूल - सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या - पुरानी गाड़ियों से निकलने वाला धुआं - फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं और डस्ट - खुले में लकड़ी और कोयले को जलाना - निर्माणाधीन इमारतों से निकलने वाली धूल

प्रदूषण का क्या होता है सेहत पर असर?

- सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा - किडनी खराब हो सकती है - हार्ट अटैक और हाइपरटेंशन का खतरा - बुज़ुर्गों के दिमाग पर बुरा असर - गर्भवती महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत - प्री-मेच्योर डिलीवरी का खतरा - त्वचा में रूखापन और जलन

खतरनाक प्रदूषण से कैसे बचें?

- जितना हो सके घर के भीतर ही रहें - जब भी बाहर जाएं तो मास्क लगाएं - हवा साफ करने वाले पौधे लगाएं - फेफड़े सुरक्षित रखने के लिए भाप लें - दिनचर्या में योग को शामिल करें - पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाएं - पीने के लिए गुनगुना पानी इस्तेमाल करें - सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND Vs NZ Head to Head in Pune: भारतीय टीम ने आखिरी पुणे टेस्ट में मचाया था गदर... न्यूजीलैंड के लिए भी एक खुशखबरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now