दक्षिण में बारिश का अलर्ट, उत्तर-भारत में हल्की ठंड,पढ़िए वेदर अपडेट

आज का मौसम 17 अक्टूबर 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है, लेकिन शाम होने के साथ ही हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश,

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

आज का मौसम 17 अक्टूबर 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है, लेकिन शाम होने के साथ ही हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है और हल्की धुंध भी छाने लगी है। रात में चादर ओढ़ने वाली सर्दी पड़ रही है। हालांकि पंखे अभी भी चल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते दिन के तापमान में और गिरावट आएगी। आज दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहेगा। सुबह और शाम के वक्त ठंड का अहसास होगा। दिल्ली में आज से 21 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास रहेगा।
दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है, कहीं तेज तो कहीं हल्की। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें आंध्र प्रदेश के अलावा बेंगलुरु और चेन्नई जैसे महानगरों में बारिश की चेतावनी दी गई है।

आज आपके यहां कैसा रहेगा तापमान?

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली1834
नोएडा1933
गाजियाबाद2133
पटना2532
लखनऊ2134
जयपुर2235
भोपाल2234
मुंबई2534
अहमदाबाद2536
जम्मू2031


चेन्नै, बेंगलुरू में आफत की बारिश

तमिलनाडु में चेन्नै समेत अन्य जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया। कॉलोनियों से लेकर सड़कों तक घुटने भर पानी भर गया। सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द करनी पड़ी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार तक रानीपेट और वेल्लोर समेत अन्य उत्तरी जिलों में भी बारिश हो होने की संभावना है। चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में गुरुवार को भी भारी बारिश हो सकती है।

केरल के दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान ने केरल के दो जिलों-उत्तरी मलप्पुरम और कन्नूर के लिए बुधवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया। विभाग ने राज्य के दस जिलों-पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया। केरल के कई हिस्सों में बुधवार को तेज हवाओं और गरज के साथ रुक-रुककर बारिश हुई। आज भी बारिश की संभावना है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs NZ Test: आर अश्विन भी 0 पर लौटे पवेलियन, बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली

News Flash 17 अक्टूबर 2024

IND vs NZ Test: आर अश्विन भी 0 पर लौटे पवेलियन, बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली

Subscribe US Now