आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा के नाम पर एबी डिविलियर्स ने सुनाया अपना फैसला

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने पिछल

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में रोहित को कप्तानी से हटा दिया था। हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिली लेकिन फैंस को यह पसंद नहीं आया। टीम मैदान पर भी पूरी तरह फेल रही। रोहित और मैनेजमेंट के बीच अनबन की खबरें भी आईं। कुछ समय से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि रोहित आईपीए ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं।
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कुछ दिनों पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आग्रह किया कि वह आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान रोहित को खरीदे। हालांकि, आरसीबी के दिग्गज एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित का उस टीम में जाना संभव नहीं है।
5 गेंदबाज जिनके नाम रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे ज्यादा विकेट, तीन स्पिनर और दो पेसर लिस्ट में
  • -

    रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं। 54 मैचों की 61 पारियों में बुमराह ने 119 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट भी झटके हैं। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बुमराह ने मैच विनिंग स्पेल डाला था।

  • -

    कुलदीप यादव रोहित की कप्तानी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। टेस्ट में उन्हें काफी कम मौके मिलते हैं। इसके बाद भी 54 मैच खेलकर कुलदीप ने 104 शिकार किए हैं। रोहित की कप्तानी में वह हर 25वीं गेंद पर बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं।

  • -

    कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा में सिर्फ एक ही विकेट का अंतर है। हालांकि जडेजा ने 10 ज्यादा पारियों में गेंदबाजी की है। रोहित की कप्तानी में जडेजा ने सबसे ज्यादा 715 ओवर डाले हैं। उन्होंने इस दौरान 41.6 की स्ट्राइक रेट से 103 विकेट चटकाए हैं।

  • -

    रोहित शर्मा की कप्तानी में रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने 100 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं। कानपुर टेस्ट में नजमुल हसन शांटो को आउट कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। 32 मैच की 46 पारियों में उन्होंने 609 ओवर गेंदबाजी की है।

  • -

    एशिया कप 2023 के फाइनल में डाला गया मोहम्मद सिराज का स्पेल कौन भूल सकता है। उन्होंने 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। रोहित की कप्तानी में सिराज ने 64 पारियों में बॉलिंग की है। इसमें उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं।


इससे बड़ा सरप्राइज नहीं होगा

एबी डिविलियर्स ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं रोहित वाली बात पर लगभग हंस पड़ा। अगर रोहित मुंबई इंडियंस से RCB में जाते हैं तो यह बहुत बड़ी खबर होगी। सोचिए हेडलाइन क्या होंगी। यह हार्दिक के जाने से भी बड़ी खबर होगी। वह गुजरात टाइटंस से वापस मुंबई आ गए, यह कोई बड़ा सरप्राइज नहीं था। लेकिन अगर रोहित मुंबई छोड़कर अपने प्रतिद्वंद्वी RCB में शामिल होते हैं। मुझे नहीं लगता कि वहां कोई विकल्प है। मैं नहीं देख रहा हूं कि एमआई रोहित को छोड़ेगी। मैं इसे शून्य या 0.1 प्रतिशत संभावना दूंगा।'

फाफ को ही रहना चाहिए कप्तान

इसके साथ ही एबी डिविलियर्स का मानना है कि अगले आईपीएल सीजन में फाफ डु प्लेसिस ही आरसीबी के कप्तान होंगे। उन्होंने कहा, 'उम्र सिर्फ एक नंबर है। मैं नहीं समझता कि उनका 40 साल का होना कोई मुद्दा होगा। वह कुछ सीजन से हैं और खिलाड़ी उनके अभ्यस्त हैं। मैं समझता हूं कि उन पर दबाव रहा है क्योंकि उन्होंने RCB के लिए ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन वह एक खिलाड़ी के रूप में कमाल के रहे हैं। मुझे लगता है कि विराट अपने सभी अनुभव के साथ उनका सपोर्ट करेंगे।'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में इच्छापूर्ति के लिए करें सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ, मिलेंगे चमत्कारी लाभ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now