हरियाणा की 90 सीटों के लिए वोटिंग आज, चुनाव आयोग ने रखा है 75 फीसद मतदान का लक्ष्य, जानें कौन हैं बड़े कैंडिडेट

चंडीगड़: हरियाणा में करीब एक महीने तक चले विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद आज (शनिवार) प्रदेश के वोटर जनादेश देंगे। राज्य के दो करोड़ तीन लाख वोटर 1031 प्रत्याशियों में से 90 विधायक चुनेंगे। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक जो लोग लाइनो

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

चंडीगड़: हरियाणा में करीब एक महीने तक चले विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद आज (शनिवार) प्रदेश के वोटर जनादेश देंगे। राज्य के दो करोड़ तीन लाख वोटर 1031 प्रत्याशियों में से 90 विधायक चुनेंगे। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक जो लोग लाइनों में खड़े होंगे, वे वोट दे सकेंगे। प्रदेश के 90 विधानसभा हलकों में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों में 930 पुरुष और 101 महिलाएं हैं। 462 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में 67.74 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग ने 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है। राज्य में 20632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।


सुरक्षा के लिए 225 कंपनियां तैनात
चुनाव के लिए रिजर्व ईवीएम सहित 27 हजार 866 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ ही 24 हजार 719 कंट्रोल यूनिट और 26 हजार 774 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियां कमान संभालेंगी। फ्लाइंग स्क्वॉड की 500 और 461 स्टेट सर्विलांस टीमें भी तैनात की गई हैं। हरियाणा चुनावों के नतीजे 8 अक्तूबर को आएंगे। हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी जहां हैट्रिक लगाने की उम्मीद है तो वहीं कांग्रेस को राज्य की सत्ता पर 10 साल बाद वापसी की उम्मीद है।


इन सीटों पर सभी की नजर
हरियाणा के मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और दो बार सीएम रह चुके भूपिंदर सिंह हुड्‌डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से मैदान में हैं। हरियाणा की जिन अन्य सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा है। उनमें पहलवान विनेश फोगाट की जुलाना, बीजेपी नेता अनिल विज की अंबाला कैंट सीट शामिल है। इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से मैदान में है। ऐसे में इस सीट पर सभी की नजर है। हिसार सीट से बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल मैदान में हैं। इसके कारण यह सीट भी चर्चा में है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: 90 सीटों पर वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान

Haryana Vidhan Sabha Elections Polling Live: हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। हरियाणा में 2 करोड़ से अधिक मतदाता वोट करेंगे। इस बार हरियाणा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now