ये कोई कॉफी-शॉप थोड़े है, या या क्या लगा रखा है...वकील पर भड़के CJI बोलने लगे मराठी

CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई चल रही थी. इस बीच अचानक चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) मराठी में बोलने लगे. सीजेआई ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई और पक्षकार को कोर्ट रूम के शिष्टाचार की याद दिलाई. दरअसल, सुनवा

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई चल रही थी. इस बीच अचानक चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) मराठी में बोलने लगे. सीजेआई ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई और पक्षकार को कोर्ट रूम के शिष्टाचार की याद दिलाई. दरअसल, सुनवाई के दौरान एक वकील ने एक सवाल के जवाब में या या (yeah, yeah) कह दिया, जिसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उसे फटकार लगा दी.

ये कोई कॉफी-शॉप थोड़े है, या या क्या लगा रखा है...

याचिकाकर्ता के वकील पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ जांच की मांग कर रहे थे और अपनी याचिका पर बहस कर रहे थे. इस दौरान वकील ने कहा कि यह एक अवैध बर्खास्तगी थी. इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'लेकिन क्या यह अनुच्छेद 32 की याचिका है? आप जज को प्रतिवादी बनाकर जनहित याचिका कैसे दायर कर सकते हैं. इसके बाद वकील ने कहा, 'या या (Yaah Yaah), तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई.... मुझे क्यूरेटिव दाखिल करने के लिए कहा गया था.

हम हैं नए अंदाज क्यों हो पुराना... CJI चंद्रचूड़ कहां गुनगुनाने लगे 'दिल चाहता है' का गाना?

वकील की इस बात पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ गुस्सा हो गए और फटकार लगाते हुए कहा कि यह कॉफी शॉप नहीं है! उन्होंने कहा, 'या या या (Yaah Yaah Yaah) मत कहिए. यस कहिए. यह कोई कॉफी शॉप नहीं है. यह कोर्ट है. मुझे लोगों के या या (Yaah Yaah) कहने से थोड़ी एलर्जी है.' उन्होंने आगे कहा, 'जस्टिस गोगोई इस न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश थे और आप किसी न्यायाधीश के खिलाफ इस तरह की याचिका दायर नहीं कर सकते और इन-हाउस जांच की मांग नहीं कर सकते ,क्योंकि आप पीठ के समक्ष सफल नहीं हुए.'

इसके बाद वकील ने कहा, 'लेकिन, जस्टिस गोगोई ने उस बयान पर भरोसा करते हुए मेरी याचिका खारिज कर दी, जिसे मैंने अवैध बताते हुए चुनौती दी थी. मेरी कोई गलती नहीं थी, मैंने सीजेआई ठाकुर से अनुरोध किया था कि वे श्रम कानूनों से परिचित पीठ के समक्ष मेरी समीक्षा याचिका पेश करें. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और इसे खारिज कर दिया गया.' इस पर सीजेआई ने कहा कि रजिस्ट्री याचिका पर विचार करेगी.

मैं यहां सबसे सीनियर हूं.. कौन हैं मैथ्यू नेदुंपारा, सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस से भिड़ गए

वकील पर भड़के CJI चंद्रचूड़ बोलने लगे मराठी

इसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ मराठी बोलने लगे. उन्होंने मराठी में कहा, 'आप जज पर आरोप नहीं लगा सकते. कानून द्वारा स्थापित एक प्रक्रिया है. जब आप हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हैं तो आप यहां जज को दोष नहीं देते. इसके बाद वकील ने भी मराठी में कहा, 'मी काया करत साहेब! (मुझे क्या करना चाहिए)' इसके बाद सीजेआई ने मराठी में ही कहा, 'आप मेरी बात बिल्कुल नहीं समझे.'

इसके बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'क्या आप अपील में जस्टिस गोगोई का नाम हटा देंगे? क्या आप इसे लिखित में देंगे.' इस पर वकील ने कहा, 'हो हो (मराठी में हां) मैं ऐसा करूंगा.. लेकिन यह श्रम का मामला है.' इसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, 'ठीक है आप पहले नाम हटा दें और फिर हम देखेंगे.'

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कोल्डप्ले टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त EOW, COO अनिल मखीजा पहुंचे दफ्तर

Coldplay Concert Tickets: कोल्डप्ले टिकट का मामला और गरमाता जा रहा है. ये कॉन्सर्ट भले ही अगले साल जनवरी में भारत में होने हैं, लेकिन बवाल अभी ले मचा हुआ है. लोगों को कोन्सर्ट के टिकट नहीं मिल पा रहे हैं जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. कॉन्सर्ट से

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now