मोदी को सत्ता से हटाए बगैर... मंच पर बोल रहे खरगे की तबीयत खराब, PM ने मिलाया फोन

PM Modi spoke to Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत रविवार को अचानक उस समय बिगड़ गई, जब वो जम्मू-कश्मीर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. हालांकि, मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद खरगे ने अच्छा महसूस किया और रैली को संबोधित करत

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

PM Modi spoke to Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत रविवार को अचानक उस समय बिगड़ गई, जब वो जम्मू-कश्मीर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. हालांकि, मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद खरगे ने अच्छा महसूस किया और रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. खरगे की तबीयत खराब होने के बाद पीएम मोदी ने शाम को उन्हें फोन कर बात की और हेल्थ की जानकारी ली. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

रैली के दौरान चक्कर आने की शिकायत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ के जसरोटा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. रैली को संबोधित करते समय मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की. कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया, 'वह जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा. उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने कहा कि खरगे को चक्कर आया और उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया.

मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद मोदी पर साधा निशाना

मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) दोबारा मंच पर खड़े हुए और पीएम मोदी पर निधाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले मरने वाले नहीं हैं. रैली स्थल पर चिकित्सा सहायता मिलने के बाद खरगे ने कहा, 'मैं 83 साल का हूं. मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा, जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते....' उन्होंने कहा, 'मैं बात करना चाहता था. लेकिन, चक्कर आने के कारण मैं बैठ गया. कृपया मुझे माफ करें.'

बाद में कांग्रेस पार्टी से हुए पूर्व प्रधानमंत्रियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए खरगे ने कहा, 'बांग्लादेश को किसने आजाद कराया? इंदिरा गांधी ने ऐसा किया. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा हमने दिया था. पाकिस्तान को हमने हराया. लाल बहादुर शास्त्री ने उसे हराया. यह कांग्रेस है.' खरगे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते एक रैली को संबोधित करने जसरोटा पहुंचे थे. (इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Masjid Dispute: मस्जिद के विरोध में कुल्लू में धर्म जागरण यात्रा आज, इलाके में पुलिस का कड़ा पहरा

संवाद सहयोगी, कुल्लू। कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद के विरोध में 30 सितंबर को धर्म स्वर्णिम भारत न्यूज़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में जिलाभर के हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे। देवभूमि स्वर्णिम भारत न्यूज़ मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद ने

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now