LIVE- क्या काउंसलिंग होने दे सकते हैं? परीक्षा रद्द अंतिम उपाय होना चाहिए, जानें SC में क्या चल रहा है

NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Latest Updates: एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 पर आज बड़ी सुनवाई हो रही है। 35 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज, सोमवार 8 जुलाई 2024 को सुनव

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Latest Updates: एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 पर आज बड़ी सुनवाई हो रही है। 35 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज, सोमवार 8 जुलाई 2024 को सुनवाई की जा रही है। यानी आज पता चल जाएगा कि- नीट एग्जाम कैंसिल होगा या नहीं? नीट 2024 री-एग्जाम सभी स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगा या नहीं? MCC नीट काउंसलिंग 2024 कब से शुरू होगी? इस लाइव खबर में आपको पल-पल की अपडेट मिलती रहेगी।


NEET UG 2024 Supreme Court Hearing LIVE Updates in Hindi

03:44 pm, 8 July

Latest News on NEET 2024: कोर्ट ने केंद्र से मांगी दो जानकारी

चीफ जस्टिस ने सॉलिसिटर जेनरल (SG) से कहा, 'सरकार से निर्देश लीजिए। क्या हम इसे साइबर फॉरेंसिक्स में डाटा एनालिटिक्स प्रोग्राम से चेक नहीं करा सकते? क्योंकि हमें दो चीजें पता लगानी हैं-
  • पहली- क्या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है?
  • दूसरी- क्या गलत करने वालों की पहचान करना संभव है? ताकि सिर्फ उन्हीं के लिए री टेस्ट हो।'

03:33 pm, 8 July

Latest News on NEET 2024: 24 लाख छात्रों की परीक्षा रद्द करना बड़ी बात

सीजेआई की बेंच ने कहा कि 'क्या हम अब भी गड़बड़ियों का लाभ लेने वाले छात्रों की पहचान कर रहे हैं? अगर हां, तो हमें पूरी परीक्षा रद्द करनी होगी। 24 लाख स्टूडेंट्स के लिए नीट एग्जाम कैंसिल करना बहुत बड़ी बात होगी। अगर हम एग्जाम कैंसिल नहीं करते हैं, तो हम फर्जीवाड़े का लाभ पाने वालों की पहचान के लिए क्या करने वाले हैं?'

03:28 pm, 8 July

NEET Supreme Court: भूसे में से दाने अलग करने होंगे

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अगर लीक टेलीग्राम/ व्हॉट्सएप... इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होता है तो ये जंगल की आग की तरह फैलता है। जबकि अगर ये 5 मई की सुबह हुआ होगा, तो सीमित दायरे में फैला होगा। ये 20 लाख स्टूडेंट्स का मामला है। इसमें कुछ रेड फ्लैग्स हैं... जैसे- 67 कैंडिडेट्स का 720/720 हासिल करना, जो पिछले वर्षों में काफी कम रहता था। दूसरा- सेंटर बदलना। हमें भूसे में से दाने अलग करने होंगे ताकि सिर्फ उन्हीं जगहों पर री-एग्जाम लिया जाए जहां गड़बड़ी हुई।'

03:17 pm, 8 July

NEET Supreme Court: पेपर लीक तो हुआ है

नीट हियरिंग के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि 'एक बात तो तय है कि पेपर लीक हुआ है। सवाल ये है कि ये कितना फैला हुआ था? लेकिन अगर लीक का दायरा बड़ा है तो Re NEET Exam कराना होगा।'

03:17 pm, 8 July

NEET Supreme Court: ...तो नीट री टेस्ट का आदेश देना होगा- CJI

सीजेआई ने कहा है कि, 'अगर स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन सुबह आंसर याद करने को दिए गए, तो हो सकता है कि लीक ज्यादा नहीं फैली हो। लेकिन अगर इस गलत काम में शामिल कैंडिडेट्स की पहचान नहीं कर पाते हैं, तो NEET Re-Test का आदेश देना होगा।' उन्होंने कहा कि 'माध्यम भी महत्वपूर्ण है। अगर माध्यम सोशल मीडिया है, तो लीक का दायरा भी बड़ा होगा।'

03:14 pm, 8 July

NEET Supreme Court: कोर्ट ने उठाए ये सवाल?

  • क्वेश्चन पेपर लॉकर में कब भेजे गए?
  • लॉकर से पेपर कब निकाले गए? परीक्षा का समय क्या था?
  • कितने केंद्र थे, कितने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी?
  • विदेश में पेपर कब और कैसे भेजे गए?
  • वो दो पेपर बुकलेट शहरों में कब भेजे गए? क्या वो हर शहर में दो बैंक में रखे थे?
  • पेपर एक व्यक्ति तैयार करता है या...?
  • पेपर किसकी कस्टडी में थे? NTA ने शहरों में बने बैंक्स में पेपर कब भेजे? प्रिंटिंग प्रेस कौन सा था और इन्हें ट्रांसपोर्ट कैसे किया गया?
  • पेपर प्रिंट होने के बाद प्रिंटिंग प्रेस उसे NTA के पास कैसे भेजता है? इसमें कितने दिन लगते हैं? अगर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि लीक और वास्तविक परीक्षा के बीच समय अंतराल सीमित है, तो यह दोबारा नीट एग्जाम कराने के खिलाफ हो सकता है।

03:06 pm, 8 July

NEET Supreme Court: पूरी परीक्षा की विश्वसनीयता खो गई है?

सीजेआई ने पूछा, 'आपकी बात का मतलब ये है कि पूरी परीक्षा की विश्वसनीयता खो गई है और दागी और बेदाग को अलग करना संभव नहीं है। इस दलील के लिए आपके पास तथ्यात्मक आधार क्या है'? इसके जवाब में वकील ने कहा, 'FIR दर्ज करने वाली बिहार पुलिस ने पाया है कि पेपर लीक हुआ है। उन्होंने पाया कि प्रश्न पत्र के स्थानांतरण के लिए जो प्रोटोकॉल फॉलो होने चाहिए थे, वो नहीं हुआ। उन्हें पता चला है कि एक गैंग को मोबाइल फोन पर नीट के क्वेश्चन पेपर रिसीव हुए।'

03:00 pm, 8 July

NEET SC Hearing: परीक्षा रद्द करने के पक्ष में क्या कह रहे हैं वकील?

एग्जाम कैंसिल के पक्ष में दलील पेश करते हुए वकील ने कहा, 'मोबाइल फोन, टेलीग्राम ऐप पर क्वेश्चन पेपर बंट गए थे। हमारे पास वीडियो है। 5 मई को एक स्कूल में रखे वाईफाई प्रिंटर से प्रिंट आउट लिए गए। बिहार पुलिस छात्रों के समूहों की बात कर रही है, 2-3 छात्रों की नहीं। क्वेश्चन पेपर बॉक्सेस के साथ छेड़छाड़ का पता अभी नहीं लग पाया है। जांच चल रही है।'

02:52 pm, 8 July

NEET SC Hearing: तो पेपर लीक की बात मान ली गई है?

वकील ने दलील दी कि 'बिहार पुलिस ने कहा है कि एनटीए ने SOP फॉलो नहीं कया है। सिस्टम लेवल पर और बड़े पैमाने पर गलती हुई है। जबकि एनटीए दो तरह की बातें कर रही है। एक तरफ कहती है- हम नहीं कह सकते कि गलती सिस्टम लेवल पर हुई है या नहीं। दूसरी तरफ कहती है कि ऐसा लगता है ये सब छोटे स्तर पर हुआ है।' इस पर CJI ने पूछा- 'तो पेपर लीक की बात स्वीकार कर ली गई है?' इसके जवाब में सॉलिसिटर जेनरल ने कहा- 'एक जगह जहां लोग गिरफ्तार हुए हैं और जिन छात्रों को लाभ मिला उनकी पहचान हुई है, वहां रिजल्ट रोक दिया गया है।'

02:47 pm, 8 July

NEET SC Hearing: कोर्ट ने पूछा- किस आधार पर Re NEET की मांग?

CJI ने पूछा, 'किस आधार पर आप नीट री-टेस्ट की मांग कर रहे हैं?' वकील ने जवाब दिया, 'अगर सिस्टम लेवल पर गलती पाई जाती है, तो पूरी परीक्षा की पवित्रता से समझौता होता है। अगर उन कैंडिडेट्स को अलग न किया जाए जिन्हें फर्जीवाड़े का फायदा मिला है। इस न्यायालय ने भी कहा था कि हम ऐसे एक भी कैंडिडेट को अनुमति नहीं देंगे जिन्हें गलत तरीके से फायदा मिला हो।'

02:41 pm, 8 July

Latest News on NEET 2024: 67 टॉपर पर CJI का सवाल

नीट पेपर लीक के कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं। पटना पुलिस के पास एफआईआर भी दर्ज है। बिहार पुलिस ने इसमें संगठित गिरोह की संलिप्तता पाई है। 67 कैंडिडेट को 720 में 720 नंबर मिल जाए और 6 टॉपर एक ही सेंटर से हों, ये मैथेमेटिकली संभव नहीं है। इस पर चीफ जस्टिस ने पूछा: जिन 67 को फुल मार्क्स मिले, उनमें से कितनों को ग्रेस मार्क्स का फायदा मिला? वकील ने कहा किसी को भी नहीं। पहले 1 से 3 कैंडिडेट ही फुल मार्क्स पाते थे। ये पहली बार है जब 67 छात्रों को पूरे अंक मिले हैं।

02:34 pm, 8 July

NEET Supreme Court: नीट पर सुनवाई शुरू

परीक्षा रद्द करने की याचिकाओं के पक्ष में वकील ने कहा, 'हम 5 मई को हुई नीट परीक्षा रद्द करने की मांग करते हैं। परीक्षा से एक दिन पहले टेलीग्रीम चैनल पर नीट क्वेश्चन पेपर और आंसर शेयर कर दिए गए थे। उसके बाद एनटीए ने गलत प्रश्न पत्र बंटने की बात मानते हुए एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी।'

02:20 pm, 8 July

NEET SC Hearing: बेल के बाद सुनवाई

लंच ब्रेक खत्म हो चुका है। कोर्ट की कार्रवाई शुरू हो गई है। लेकिन बेंच इस समय एक बेल याचिका की सुनवाई कर रही है। बेंच ने कहा है कि जमानत याचिका के तुरंत बाद NEET Hearing शुरू होगी।

01:44 pm, 8 July

NEET SC Hearing: किस क्रम में सुने जाएंगे मसले

मुख्य न्यायाधीश ने ने कहा है कि 2 बजे जब सुनवाई शुरू होगी, तो पहले उनकी बातें सुनी जाएंगी जिनका ये कहना है कि पूरी परीक्षा ही बिगड़ गई है। उसके बाद व्यक्तिगत मसलों को सुना जाएगा। फिर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और केंद्र सरकार के पक्ष सुने जाएंगे।

01:11 pm, 8 July

NEET Supreme Court: लंच के बाद होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट अब लंच ब्रेक के बाद नीट पर सुनवाई करेगा। दोपहर 2 बजे के बाद हियरिंग वापस शुरू होगी।

01:03 pm, 8 July

NEET Supreme Court: पहले री-टेस्ट का मामला सुनेगी बेंच

सीजेआई ने कहा कि 'हम पहले Re NEET की मांग वाले मामले सुनेंगे। क्योंकि ये पूरी परीक्षा को चुनौति दे रहे हैं। इनका कहना है कि पूरी परीक्षा बिगड़ी है। उनकी सुनवाई के बाद हम एनटीए और सरकार का पक्ष सुनेंगे'।

12:46 pm, 8 July

NEET SC Hearing: आइटम नंबर 31 है नीट

लाइव लॉ रिपोर्ट के मुताबिक इस समय कोर्ट आइटम नंबर 24 की सुनवाई कर रहा है। नीट यूजी के मामले Item Number 31 पर लिस्टेड हैं।

12:27 pm, 8 July

Latest News on NEET 2024: नीट के 873 मामले कोर्ट में

एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की विभिन्न अदालतों में बीते वर्षों में नीट से जुड़े 873 मामले दर्ज हो चुके हैं। सिर्फ बीते 3 वर्षों में 172 मामले आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा NEET Cases दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल हुए हैं। ये सभी मामले नीट एग्जाम, नीट रिजल्ट, मेडिकल/ एमबीबीएस/ बीडीएस एडमिशन से जुड़े रहे हैं।

11:58 am, 8 July

Latest News on NEET 2024: नीट काउंसलिंग अपडेट

आज सुप्रीम कोर्ट का नीट पर फैसला आने के बाद MCC NEET UG Counselling 2024 का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। पहले 6 जुलाई से नीट काउंसलिंग शुरू होने की बात कही गई थी। लेकिन 6 जुलाई की तारीख आने पर इसे स्थगित करने की सूचना दे दी गई।

11:34 am, 8 July

Latest News on NEET 2024: नीट स्कैम का खुलासा

नीट में धांधली का मामला तब सामने आया था जब 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स 720 में से 720 मिले थे। उनमें से 6 कैंडिडेट्स एक ही सेंटर के थे। जिनमें से कुछ को 718 और 719 मार्क्स मिले थे। तब पूछने पर नीट में ग्रेस मार्क्स दिए जाने का खुलासा हुआ था। फिर एक के बाद एक सवाल उठने लगे। नीट एग्जाम सेंटर मैनेज होने और नीट पेपर लीक होने की बातें सामने आने लगीं।

11:18 am, 8 July

NEET SC Hearing: सुनवाई शुरू

नीट यूजी 2024 पर सुनवाई शुरू होने वाली है। गुजरात के 56 छात्र छात्राओं द्वारा नीट रद्द न करने की मांग वाली याचिका का मुद्दा जब वकील ने उठाया, तो CJI ने कहा- 'नीट के दूसरे मैटर पर सुनवाई के बाद इसे मेंशन किया जाए।'

10:57 am, 8 July

NEET Supreme Court: क्या नीट कैंसिल होगा?

नीट एग्जाम सभी स्टूडेंट्स के लिए कैंसिल होगा या नहीं? इस सवाल का जवाब अब से कुछ देर में साफ हो जाएगा। ढेरों याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने ही वाली है। नीट हियरिंग का पूरा अपडेट आपको इस खबर में मिलता रहेगा।

10:40 am, 8 July

NEET SC Hearing: कुछ ही जगहों पर गड़बड़ी?

दो दिन पहले दायर अपने हलफनामे में भारत सरकार ने कहा था कि 'नीट यूजी एग्जाम 2024 में गड़बड़ियां कुछ ही जगहों पर हुई हैं। इसके लिए पूरी परीक्षा रद्द करना स्टूडेंट्स के हित में नहीं होगा। लाखों ईमानदार विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग सकता है।'

10:13 am, 8 July

Latest News on NEET 2024: हलफनामे दायर

नीट मामले पर शीर्ष अदालत द्वारा पूछे गए सवालों और जारी नोटिसों के जवाब में केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कोर्ट में अपना-अपना हलफनामा दायर कर चुकी है। जहां केंद्र ने पूरी नीट परीक्षा रद्द न करने की मंशा जाहिर की है।

09:54 am, 8 July

NEET Supreme Court: 10:30 बजे से सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच नीट यूजी पर सुनवाई करेगी- भारत के चीफ जस्टिस DY Chandrachud, जस्टिस जेबी परदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा। अब से कुछ देर बाद, दिन के 10:30 बजे से NEET Hearing शुरू होगी।

09:31 am, 8 July

Latest News on NEET 2024: CJI बेंच करेगी सुनवाई

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

09:15 am, 8 July

NEET SC Hearing: नीट पर सुनवाई आज

नीट यूजी 2024 पर सुप्रीम कोर्ट आज, सोमवार, 8 जुलाई को सुनवाई करने वाला है। नीट कैंसिल, री नीट जैसी मांगों को लेकर दायर कई याचिकाओं पर आज सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई करेगा।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे में बड़ी चूक! पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को भुमिहार की जगह बता दिया यादव, महकमे में हड़कंप

संवाद सहयोगी, घोसी (जहानाबाद)।बिहार जमीन सर्वे में जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा को जाति में भूमिहार की जगह पर यादव बना दिया गया है। इसके साथ ही कई तरह के गड़बड़ियां की गई हैं। जमीन सर्वे में हुई गड़बड़ियों को लेकर पूर्व सांसद डॉ. जगदीश

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now