15 प्रतिशत बजट मुस्लिमों के लिए चाहती थी कांग्रेस... चुनावी रैली में पीएम मोदी

PM Modi on Hindu Muslims: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू-मुसलमान करने के कांग्रेस के आरोपों पर अब एक रैली में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी हिंदू मुसलमान नहीं कर रहा है, मोदी उनके हिंदू-मुसलमान का जो खेल है, देश की जनता के सामने उसे खोल र

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

PM Modi on Hindu Muslims: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू-मुसलमान करने के कांग्रेस के आरोपों पर अब एक रैली में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी हिंदू मुसलमान नहीं कर रहा है, मोदी उनके हिंदू-मुसलमान का जो खेल है, देश की जनता के सामने उसे खोल रहा है. उन्होंने कहा कि वह केवल कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन की तुष्टीकरण की राजनीति और लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने की साजिश का पर्दाफाश कर रहे हैं. कल्याण रैली में पीएम ने कहा कि कांग्रेस कभी भी विकास की बात नहीं कर सकती, बल्कि वह केवल हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा कर सकती है. पीएम कांग्रेस पर 15 प्रतिशत मुस्लिम बजट बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

मोदी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के लिए 15 प्रतिशत धन आवंटित करके देश के बजट को मुस्लिम बजट और हिंदू बजट में बांटना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी ‘इंडी’ गठबंधन सत्ता में आने के बाद तुष्टीकरण की इस नीति को लागू करेगा. उन्होंने पूछा, ‘क्या देश को ऐसे ही चलाना चाहिए? कांग्रेस ने पहले धर्म के नाम पर देश को बांटा और वह अब भी ऐसा करना चाहती है. अगर ‘इंडी’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो वे देश को धार्मिक आधार पर विभाजित कर देंगे... हमें देश को एक साथ रखना होगा... क्या भारतीयों को विभाजित करना अच्छी बात है?’

धर्म के आधार पर देश को बांटने वाली कांग्रेस इसी आधार पर बजट का भी बंटवारा चाहती है, लेकिन ये मोदी की गारंटी है… pic.twitter.com/jGiEpHCobe

— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2024

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘इंडी’ गठबंधन और कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी के संदर्भ में) तुष्टीकरण को लेकर राजनीति कर रहे हैं और कर्नाटक उनकी प्रयोगशाला है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नेता वोट-जिहाद की बात करते हैं. मुझ पर हिंदू-मुस्लिम (राजनीति करने) का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन मैं केवल लोगों को धर्म के आधार पर बांटने और उनकी तुष्टीकरण की राजनीति करने की कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन की साजिश को बेनकाब कर रहा हूं. मेरी छवि से ज्यादा देश की एकता जरूरी है.’

पढ़ें: बालों में तेल लगाकर... ये डबल वोटर कौन हैं, जो दो बार EVM का बटन दबाकर कर रहे खेल?

मोदी ने कहा कि ‘नकली’ (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली) शिवसेना को राहुल गांधी से विनायक दामोदर सावरकर के पक्ष में पांच पंक्तियां बोलने के लिए कहना चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर की पहले की गई आलोचना का जिक्र करते हुए मोदी ने दावा किया, ‘चुनाव के डर से ‘इंडी’ गठबंधन के नेताओं ने शहजादे से सावरकर का जिक्र बंद करने को कहा है इसलिए, वह अपने भाषणों में सावरकर का जिक्र नहीं करते हैं.’ (भाषा से इनपुट के साथ)

कांग्रेस की सहयोगी उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना ने दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व विचारक के बारे में राहुल गांधी की आलोचनात्मक टिप्पणियों से किनारा कर लिया था. मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘(मार्च 1993 मुंबई विस्फोट के दोषी) याकूब मेमन की कब्र को संवारा गया है और राम मंदिर के निमंत्रण को खारिज कर दिया गया है. क्या आप चुनाव में ‘इंडी’ गठबंधन को दंडित करेंगे? मजबूत और विकसित भारत के लिए और तुष्टीकरण के खिलाफ वोट करें.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का कल्याण उनकी प्राथमिकता है और उनके दस साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया. मोदी ने कहा कि गरीबों को पक्के घर, नल का पानी, बिजली और मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की गई. उन्होंने कहा, ‘हम पहली बार देश में आत्मविश्वास देख रहे हैं, जो संकल्प के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मैंने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए विकास एजेंडे का 100 दिन का खाका पहले ही तैयार कर लिया है. मेरी मेहनत चार जून के बाद भी जारी रहेगी. ये मेरा नहीं, भारत की जनता का भरोसा है.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना के मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 20 मई को मतदान होगा.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: बाजार की भाग दौड़ में नहीं सजा पाएं हैं अपना घर, यहां देखें कुछ लास्ट मिनट डेकोरेटिव आइडियाज

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now