करो या मरो...विस्फोटक खिलाड़ी के लिए आखिरी मौका, पूर्व क्रिकेटर ने कर दी भविष्यवाणी

India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा हो रही है. मोहम्मद शमी की वापसी, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन का फॉ

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा हो रही है. मोहम्मद शमी की वापसी, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन का फॉर्म और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर काफी बात हो रही है. इनमें एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके ऊपर भी सबकी नजरें होंगी. यह उस खिलाड़ी के लिए संभवत: नेशनल टीम में आखिरी मौका हो सकता है.

टीम इंडिया में बदलाव का दौर

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट में संन्यास लेने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में बदलाव का दौर जारी है. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आईपीएल और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद से पिछले कुछ महीनों से लगातार मौके दिए जा रहे हैं. हालांकि, अभिषेक ने अभी तक उस तरह की बैटिंग नहीं की है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ ठोका था शतक

अभिषेक को मैदान के सभी हिस्सों की ओर हिट करने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है. उन्होंने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में 47 गेंदों पर धमाकेदार शतक बनाया था. भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अभिषेक शर्मा की क्षमता को स्वीकार किया है, लेकिन उनका मानना है कि अगर उन्हें टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है तो उन्हें बुधवार से ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में पूरी तरह से फॉर्म में होना होगा.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में कौन तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली का अनोखा रिकॉर्ड? टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी दावेदार

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''अभिषेक का फॉर्म थोड़ा ऊपर-नीचे होता रहा है. शुरुआत में अपने दूसरे टी20 मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाया. उसके बाद, बहुत सारे वादे और बहुत सारी संभावनाएं, लेकिन पर्याप्त प्रदर्शन नहीं. इसलिए, मुझे लगता है कि अभिषेक शर्मा के लिए यह अंतिम अवसर है. मैं वास्तव में उस बच्चे से प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि अगर वह अच्छा करता है, तो यह बहुत अच्छी बात होगी. लेकिन ये 5 मैच- आगे बढ़ो और अपना जीवन जियो. क्योंकि इन मैचों में जैसे संजू ने पिछले 3 मैचों में अपना नाम बनाया है, उसी तरह अभिषेक शर्मा को भी यह करना होगा. नहीं तो समय में बदलाव होगा और यशस्वी जायसवाल वापस आ जाएंगे.''

ये भी पढ़ें: Champions Trophy Controversy: जर्सी पर 'पाकिस्तान' नहीं लिखने पर होगी कार्रवाई? ICC ने BCCI की बढ़ाई टेंशन

अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने 12 टी20 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक को छोड़कर वह 11 मैचों में 156 रन बनाने में सफल रहे हैं. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 171.81 है, लेकिन उनका औसत 23.27 निश्चित रूप से चिंता का विषय है. अगले महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम को मजबूती मिलेगी. शमी ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेला था.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan: गर्ल्स हॉस्टल में तीन दिन से रुका हुआ था SWD का असिस्टेंट डायरेक्टर, आधी रात को पहुंचे ABVP कार्यकर्ता तो मच गया बवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के डूंगरपुर शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अश्फाक खान अवैध रूप से वसुंधरा विहार में स्थित सावित्री बाई फूले गर्ल्स हॉस्टल में तीन दिन से रुके हु

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now