Hafiz Abdul Rahman Makki Death: मुंबई हमलों के गुनहगारों में से एक और इंटरनेशनल आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है. समा टीवी के मुताबिक हार्ट अटैक के चलते अब्दुल रहमान मक्की की मौत एक अस्पताल में हुई है. अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान में आतंकवाद को समर्थन करने वाला बड़ा नेता है. उसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसकी राजनीतिक शाखा जमात-उद-दावा (JuD) से जुड़ा हुआ है.
मक्की, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का बहनोई है. हाफिज सईद को 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. मक्की को ना सिर्फ भारत बल्कि संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने मक्की को आतंकी घोषित किया किया हुआ है. मक्की पर भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने और आतंकवादियों की मदद करने जैसे के आरोप हैं. वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के 'मोस्ट वांटेड' आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने मक्की को 2023 में एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया था. इससे पहले अमेरिका ने मक्की को 'विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी' (SDGT) घोषित करने के अलावा उसकी गिरफ्तारी पर इनाम का ऐलान भी किया था.
खबर अपडेट की जा रही है
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.