क्रिसमस पर नड्डा के घर चाय पीने जुट रहे NDA दिग्गज, नए साल के लिए क्या बनेगी रणनीति?

NDA Meeting at JP Nadda's House: बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के टॉप लीडर्स कई अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर जुटने वाले हैं. बताया जा रहा है कि क्रिसमस वाले दिन होने जा रही इस मीटिंग मे

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

NDA Meeting at JP Nadda's House: बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के टॉप लीडर्स कई अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर जुटने वाले हैं. बताया जा रहा है कि क्रिसमस वाले दिन होने जा रही इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह की बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी, प्रमुख राज्य चुनावों की रणनीति और ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के अलावा जेडी(यू), लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) जैसे एनडीए सहयोगियों के नेताओं के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर होने वाली इस मीटिंग का मकसद सहयोगियों के बीच समन्वय को मजबूत करना और विपक्ष का बयान का मुकाबला करना है. यह मीटिंग पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाम बताने की शर्त पर एक सीनियर भाजपा नेता ने कहा,'एजेंडा शाह की टिप्पणी पर विवाद को दूर करने और एनडीए के खिलाफ विपक्ष के मनगढ़ंत बयान को उजागर करने पर केंद्रित होगा.' नेता ने कहा,'चर्चा चुनावी रणनीति और गठबंधन समन्वय पर भी होगी.'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और एलजेपी जैसे बिहार के सहयोगी दल पूर्वांचली बहुल सीटों पर प्रतिनिधित्व की मांग कर सकते हैं. भाजपा के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा,'राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पैठ मजबूत करने की सहयोगी दलों की आकांक्षाओं के तहत मीटिंग के दौरान यह मांग उठाई जा सकती है.'

बिहार में एनडीए 2025 में राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा. बिहार के लिए गठबंधन की रणनीति काफी हद तक तय हो चुकी है, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि बुधवार की मीटिंग के दौरान राज्य के रोडमैप पर संक्षिप्त चर्चा हो सकती है.

इसके अलावा सूत्रों ने की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक समान नागरिक संहिता (UCC), वक्फ बोर्ड बिल और 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव जैसे अहम मुद्दों पर भी गठबंधन नेताओं के साथ चर्चा हो सकती है, जो भाजपा के लिए महत्वपूर्ण बनकर उभरे हैं.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Himachal Weather: पांच जिलों में आज भी शीतलहर व घने कोहरे की चेतावनी, कल आंधी व हिमपात की संभावना

राज्य ब्यूरो, शिमला। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 व 28 दिसंबर को आंधी व हिमपात की चेतावनी दी गई है। 26 दिसंबर को मंडी, बिलासपुर, ऊना, सोलन व हमीरपुर में शीतलहर चलने और घने कोहरे की चेतावनी जारी की ग

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now