पाकिस्‍तान चीन से खरीद रहा 40 J-35 स्टील्थ फाइटर, भारत के लिए कितना बड़ा खतरा?

J35 Fighter Jet: कंगाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्‍तान अपने देशवासियों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने की बजाय सेना की ताकत बढ़ाने में जुटा है. अब पाकिस्‍तान चीन से पांचवीं पीढ़ी के 40 स्टील्थ फाइटर J-35 खरीदने जा रहा है. इसके साथ ही चीन के नवनिर्मित

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

J35 Fighter Jet: कंगाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्‍तान अपने देशवासियों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने की बजाय सेना की ताकत बढ़ाने में जुटा है. अब पाकिस्‍तान चीन से पांचवीं पीढ़ी के 40 स्टील्थ फाइटर J-35 खरीदने जा रहा है. इसके साथ ही चीन के नवनिर्मित स्टील्थ फाइटर J-35 अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पहली एंट्री करेंगे. यानी कि चीन अपने जिगरी दोस्‍त पाकिस्‍तान के जरिए अपने स्टील्थ फाइटर J-35 को मार्केट में ला रहा है. पाकिस्‍तान की सरकार ने चीनी J-35 फाइटर जेट की खरीदी के लिए मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह

बढ़ेगी पाकिस्‍तानी सेना की ताकत

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान वायु सेना (PAF) ने 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दी है, जिन्हें पुराने अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों की जगह शामिल किया जाएगा. पांचवी पीढ़ी के ये फाइटर जेट पाकिस्‍तानी सेना में शामिल होने से इसकी ताकत बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....

2 साल में होगी डिलीवरी

इन चीनी लड़ाकू विमानों की डिलीवरी 2 साल के अंदर होगी. बीती जुलाई में पाकिस्‍तानी मीडिया ने जानकारी दी थी कि पीएएफ पायलट चीन में जे-35 स्टील्थ फाइटर जेट के लिए आधिकारिक तौर पर प्रशिक्षण लेने वाले हैं. वहीं उससे पहले जनवरी में पाकिस्तानी एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर ने कहा था कि जे-35 स्टील्थ फाइटर हासिल करने की नींव रखी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं

भारत के लिए कितना बड़ा खतरा?

अमेरिका की वायु सेना के चाइना एयरोस्पेस स्टडीज इंस्टीट्यूट के निदेशक ब्रेंडन मुलवेनी ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से कहा कि इससे पाकिस्‍तान और चीन के बीच करीबी बढ़ेगी. लेकिन जहां तक बात पाकिस्‍तान द्वारा इन विमानों की खरीद से भारत को होने वाले खतरे की है तो यह काफी हद तक जेट के फीचर्स और प्रदर्शन पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता

चीनी जेट कितने अच्‍छे से उड़ान भर सकते हैं और लड़ सकते हैं. यह देखना होगा. साथ ही यदि जेट में हथियार, सेंसर सूट और कमांड, कंट्रोल, कम्प्यूटरस इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकोनैसेंस तकनीक (C4ISR) नहीं है, तो यह कुछ खास नहीं रहेंगे.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

संभल हिंसा: 7 लोगों सहित 47 उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक 91 आरोपियों की पहचान, इनकी तलाश जारी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now