नहीं थम रहा विवाद, अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, हिरासत में 8 लोग, पहरे में एक्टर

Allu Arjun House Attack: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्टर के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने रविवार शाम को जमकर हंगामा काटा. इन प्रदर्शनकारियों की मां

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Allu Arjun House Attack: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्टर के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने रविवार शाम को जमकर हंगामा काटा. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिस महिला की संध्या थिएटर हादसे में मौत हो गई है उसे अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये दें. इसके साथ ही परिवार को हर संभव मदद दें.

घर नहीं थे मौजूद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त एक्टर के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और बवाल मचाया उस वक्त अल्लू अर्जुन घर पर मौजूद नहीं थे. हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी नेताओं को हिरासत में लिया. खबरों की मानें तो इस पूरे मामले में 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल एक्टर के घर की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है.

'गलत तरीके से पेश आने वालों के खिलाफ लूंगा एक्शन...' 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन का सख्त फैसला, आ गई इन लोगों की शामत

सामने आया वीडियो इस वीडियो में आप देखेंगे कि भारी संख्या में प्रदर्शनकारी साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर के बाहर बवाल मचा रहे हैं. उपद्रवी ना केवल गॉर्डन एरिए को बर्बाद कर रहे हैं बल्कि किसी से हाथापाई करते भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही हाथ में पेम्पलेट पकड़े हुए हैं.

अल्लू ने दिए थे 25 लाख

दरअसल, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई है उसे अल्लू ने 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही दवा और इलाज के सारे खर्चे की जिम्मेदारी उठाने की बात कही थी. यहीं, नहीं वो अस्पताल में भर्ती बच्चे का अपडेट भी ले रहे हैं और उसका भी सारा खर्चा उठा रहे हैं. इन सबके बीच अल्लू ने फैंस से सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल ना करने की अपील की है. एक्टर ने इसे लेकर पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

RPSC Senior Teacher 2024 Exam: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now