बांग्लादेश मामले में किस पर भड़क गईं कंगना, बोलीं- हिंदुओं के लिए कोई आंदोलन नहीं?

Bangladeshi Hindus: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने बांग्लादेश में हिंदू पुजारियों की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के मामले को लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Bangladeshi Hindus: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने बांग्लादेश में हिंदू पुजारियों की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के मामले को लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की. कंगना ने कहा कि इन मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर कोई आंदोलन नहीं हो रहा है, जो बेहद चिंताजनक है.

गंभीर चिंता का विषय.. कंगना रनौत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा बांग्लादेश में साधु-संतों की स्थिति हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है. वहां हो रहे अत्याचारों के खिलाफ न तो यहां प्रदर्शन हो रहे हैं और न ही सोशल मीडिया पर कोई खास चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सबकी नजर होनी चाहिए.

अशांति फैलाने का आरोप लगाया.. कंगना ने बांग्लादेश में मौजूदा अंतरिम सरकार नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस पर unrest अशांति फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा जब से मोहम्मद युनुस सत्ता में आए हैं, बांग्लादेश में स्थिति खराब हो गई है. हम वहां के हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं और उनकी सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.

बांग्लादेश में हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है. उन पर 25 अक्टूबर को चिटगांव में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा ध्वज फहराने का आरोप है. हालांकि, इस्कॉन बांग्लादेश ने एक वकील की हत्या के मामले में अपनी किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार किया है.

वहीं, चटगांव कोर्ट परिसर में 27 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है. इस्कॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए चिन्मय कृष्ण दास के साथ एकजुटता दिखाई है और उनके लिए भगवान कृष्ण से प्रार्थना की है. चिन्मय कृष्ण दास फिलहाल बांग्लादेश की जेल में बंद हैं, जहां उनकी जमानत याचिका चिटगांव कोर्ट ने खारिज कर दी है. एएनआई इनपुट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Udaipur: ट्रांसपोर्ट कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा, 22 किलो सोना और करोड़ों की नकदी जब्त

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, उदयपुर। आयकर विभाग की ओर से राजस्थान के उदयपुर में छापेमारी की गई है, जहां करोड़ों की अघोषित संपत्ति बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार विभाग की यह कार्रवाई गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक पर की जा रही है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now