संभल में मस्जिद-मंदिर को लेकर सबके अपने दावे, मुरादाबाद के गजेटियर में क्या दिखा?

Sambhal Jama Masjid Harihar Mandir: संभल मस्जिद विवाद पर ज़ी न्यूज़ आपको सुप्रीम कोर्ट से लेकर जामा मस्जिद में बीते हफ्ते भर से क्या कुछ चल रहा है, उसकी हर खबर से आपको बाखबर कर रहा है. मंदिर या मस्जिद से जुड़े मामले को लेकर शुक्रवार को बड़ी जानकार

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Sambhal Jama Masjid Harihar Mandir: संभल मस्जिद विवाद पर ज़ी न्यूज़ आपको सुप्रीम कोर्ट से लेकर जामा मस्जिद में बीते हफ्ते भर से क्या कुछ चल रहा है, उसकी हर खबर से आपको बाखबर कर रहा है. मंदिर या मस्जिद से जुड़े मामले को लेकर शुक्रवार को बड़ी जानकारी सामने आई है. पुराने सरकारी दस्तावेजों, अभिलेखों और किताबों के हवाले से की जा रही बातों के बीच गजेटियर मुरादाबाद (Gazetteer Moradabad) में दावा किया गया है कि संभल में मंदिर पृथ्वी राज चौहान ने बनवाई थी. मंदिर को बाद में इस्लामी शासक ने मस्जिद में बदला. संभल का पुराना नाम संभलापुर था. पूरा शहर बिखरे हुए टीलों पर था. इस्लामी शासन आने से पहले किले पर भगवान विष्णु का मंदिर था. किले पर बने मंदिर का नाम हरि मंदिर था. साल 1968 में गजेटियर मुरादाबाद में इसकी जानकारी दी गई है.

संभल के कथित जामा मस्जिद का इतिहास क्या है? मस्जिद से पहले क्या यहां मंदिर था, जैसा कि गजट में दिखाया गया है. इस मुद्दे पर हमने बात की इतिहासकारों से भी बात की है.

संभल की शाही जामा मस्जिद पर आपको एक और जानकारी की बात करें तो साल 1879 में आई ASI की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए थे.

-साल 1879 में ASI की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ.

-सर्वे रिपोर्ट में कहा गया कि मस्जिद के भीतर के खंभे मंदिर के थे.

-साथ ही मस्जिद के बाहर के खंभे भी मंदिर के ही थे.

-रिपोर्ट में कहा गया कि इन खंभों पर प्लास्टर चढ़ाया गया था.

-जब ये प्लास्टर हटाए गए तो स्तंभ लाल रंग का निकला.

-मस्जिद के खंभे लाल रंग के थे ये ठीक वैसे ही थे जै प्रचीन मंदिरों के स्तंभ होते हैं.

-मस्जिद के अंदर एक शिलालेख भी है, जिसमें ये मस्जिद कब बना ये दिखाया गया है.

अब आपको मुगलों के दस्तावेज में लिखी गई चीजों के बारे में बताते हैं. जैसे बाबरनामा और आईने अकबरी में क्या लिखा गया है.

बाबरनामा (पेज नंबर-687) में लिखा है - संभल में मंदिर को मस्जिद में बदला गया. बाबर के आदेश पर वहां मस्जिद बन गई. बाबर के चाकर मीर बेग ने इस काम को पूरा करवाया. मस्जिद में आज भी एक शिलालेख है.

आईने-ए-अकबरी (पेज नंबर-281) में लिखा है - संभल में हरि मंडल नाम का मंदिर. विष्णु का मंदिर एक ब्राह्मण का है. यहीं भगवान कल्कि का जन्म होगा. ये जगह जमाल का विश्राम स्थल है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Farmers Protest: जगजीत सिंह डल्लेवाल जल्द होंगे डिस्चार्ज, किसानों और पुलिस में बनी सहमति; क्या होगा अगला कदम?

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, संगरूर। खनौरी बॉर्डर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिए चार दिन हो गए हैं। इस बीच उनकी रिहाई से जुड़ा नया अपडेट आया है। मिली जानकारी के अनुसार, जगजीत सिंह डल्लेवाल जल्द ही लुधियाना डीएमसी अस्पताल से रि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now