दिल्ली में आखिर आ ही गई असली वाली ठंड, आज सीजन की सबसे सर्द रात

Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. इस सर्दी की सबसे ठंडी रात गुरुवार को दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह तापमान सामान्य है और नवंबर के अंत में आमतौर पर ऐसा ही र

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. इस सर्दी की सबसे ठंडी रात गुरुवार को दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह तापमान सामान्य है और नवंबर के अंत में आमतौर पर ऐसा ही रहता है. इससे पहले 21 नवंबर को 10.2 डिग्री और 27 नवंबर को 10.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.

खराब वायु गुणवत्ता ने बढ़ाई चिंता

वहीं, वायु गुणवत्ता की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 325 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है. बुधवार को यह आंकड़ा 303 था. हालांकि, राजधानी के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से किसी ने भी "गंभीर" श्रेणी में प्रदूषण दर्ज नहीं किया.

पीएम 2.5 और पीएम 10 बने मुख्य प्रदूषक

वायु प्रदूषण में पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे सूक्ष्म कण मुख्य रूप से जिम्मेदार रहे. ये कण फेफड़ों तक पहुंचने और रक्त प्रवाह में समाहित होने की क्षमता रखते हैं, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है.

वाहनों और पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण

केंद्र सरकार की एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए बनाई गई डेसिजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के कुल प्रदूषण में 21.6% योगदान वाहनों के उत्सर्जन का था. पराली जलाने का हिस्सा मंगलवार को 5.8% था, हालांकि बुधवार के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.

सर्द हवा और धुंध का असर

गुरुवार को सतह पर हवा की गति बेहद धीमी रही, जो शाम तक 6 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम थी. यह रात में और घटकर 4 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी धीमी हवा और हल्की से मध्यम धुंध की संभावना जताई है. सुबह घना कोहरा छाने की भी संभावना है.

दिन का तापमान भी सामान्य से थोड़ा ऊपर

गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का दूसरा सबसे कम तापमान है. सबसे कम अधिकतम तापमान 19 नवंबर को 23.5 डिग्री दर्ज किया गया था.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान है. राजधानी में सर्दी के साथ वायु गुणवत्ता को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण भी गंभीर बना हुआ है. ऐसे में प्रदूषण से बचने और सेहत का ध्यान रखने की सख्त जरूरत है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग आज, दिल्ली-बिहार के लिए बनेगा प्लान

News Flash 29 नवंबर 2024

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग आज, दिल्ली-बिहार के लिए बनेगा प्लान

Subscribe US Now