हेल्‍थ इंश्‍योरेंस बेचेगी LIC! इस कंपनी के साथ म‍िलकर ब‍िगाड़ेगी SBI-HDFC का खेल

LIC Health Insurance: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) हेल्‍थ इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री करने की प्‍लान‍िंग कर रही है. देश में तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री करने के ल‍िए कंपनी की कोश‍िश है क‍ि वह मणिपा

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

LIC Health Insurance: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) हेल्‍थ इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री करने की प्‍लान‍िंग कर रही है. देश में तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री करने के ल‍िए कंपनी की कोश‍िश है क‍ि वह मणिपाल स‍िग्‍ना हेल्‍थ इंश्‍योरेंस (ManipalCigna Health Insurance) का आधा हिस्सा खरीद ले. इस डील की कीमत 4,000 करोड़ रुपये हो सकती है. अगर स‍िग्‍ना हेल्‍थ इंश्‍योरेंस और एलआईसी की डील होती तो इससे लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री कर पाएगी. आपको बता दें ManipalCigna मण‍िपाल ग्रुप और स‍िग्‍ना कॉरपोरेशन ज्‍वाइंट वेंचर है.

एलआईसी के एमडी ने भी अधिग्रहण का संकेत द‍िया था

इकोनॉम‍िक टाइम्‍स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार अगर यह करार होता है तो दोनों अपनी हिस्सेदारी को कम कर देंगे. LIC के एमडी ने प‍िछले द‍िनों इस अधिग्रहण को लेकर संकेत भी द‍िया था. इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा क‍ि देश की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी कम खर्च में तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री करना चाहती है. इसके ल‍िए ManipalCigna Health Insurance में आधी हिस्सेदारी हास‍िल करने की बातचीत चल रही है.

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस की 37 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सेदारी ManipalCigna में Manipal Education & Medical Group और अमेरिका बेस्‍ड Cigna Corporation की ह‍िस्‍सेदारी है. बेंगलुरु स्थित Manipal Education ग्रुप के पास हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी में 51% की हिस्सेदारी है, जबकि Cigna Corporation के पास बाकी की 49% हिस्सेदारी है. अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो इससे सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी LIC को अपने लाइफ इंश्‍योरेंस पोर्टफोलियो से अलग ब‍िजनेस करने का मौका म‍िलेगा. आपको बता दें देश के बीमा सेक्‍टर में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस की 37 प्रत‍िशत की ह‍िस्‍सेदारी है.

दोनों कंपन‍ियों ने नॉन ड‍िस्‍क्‍लोजर एग्रीमेंट पर साइन क‍िये इस मामले से जुड़े एक आदमी ने बताया क‍ि दोनों पक्षों ने एक नॉन ड‍िस्‍क्‍लोजर एग्रीमेंट पर साइन क‍िये हैं. LIC इस वेंचर में 50% की हिस्सेदारी हासिल करने पर बात आगे बढ़ा रही है. शुरुआती बातचीत के अनुसार Manipal Group और Cigna Corporation इंश्‍योरेंस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को आनुपात‍िक रूप से कम कर देंगे. एक और शख्‍स ने बताया क‍ि इस डील से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी को करीब 4,000 करोड़ रुपये म‍िल सकते हैं.

क‍िसी प्रकार की आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं दी गई हालांक‍ि इस बारे में ManipalCigna और एलआईसी के प्रवक्ता की तरफ से क‍िसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. आपको बता दें प‍िछले द‍िनों 8 नवंबर को एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) ने कहा था क‍ि LIC हेल्‍थ इंश्‍योरेंस मार्केट में एंट्री करने का मन बना रही है. उन्‍होंने उस समय कहा था क‍ि हमारी इसको लेकर तैयारी चल रही है. हालांक‍ि उन्‍होंने उस समय इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी थी.

इस ह‍िसाब से न‍िकल सकती है वैल्‍यूएशन नॉन ल‍िस्‍टेड कंपनी ManipalCigna की वैल्‍यूएशन के बारे में सार्वजनिक जानकारी उपलब्‍ध नहीं है. लेक‍िन ल‍िस्‍टेड स्टैंडअलोन हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपन‍ियों का मूल्यांकन उनके ग्रॉस र‍िटन प्रीम‍ियम (GWP) के दो से तीन गुना है. बुधवार के कारोबारी सत्र के समापन पर शेयर मूल्य के आधार पर करीब 13,740 करोड़ का मार्केट कैप रखने वाली निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 5,600 करोड़ का GWP दर्ज किया था. इसी तरह स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, जिसने 15,251 करोड़ रुपये का GWP क‍िया, उसका मार्केट कैप 26,843 करोड़ रुपये है.

इस मेट्र‍िक्‍स के आधार पर ManipalCigna ने पिछले वित्तीय वर्ष में ₹1,691 करोड़ का GWP दर्ज किया था. इस ह‍िसाब से कंपनी का वैल्‍यूएशन करीब 3,500-4,000 करोड़ रुपये हो सकता है. यदि LIC कंपनी में 50% हिस्सेदारी हासिल करने का विकल्प चुनता है, तो उसे इस मूल्यांकन पर करीब 1,750-2,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बंगाल: हिंदू महासभा के सदस्यों और पुलिस के बीच हाथापाई

News Flash 28 नवंबर 2024

बंगाल: हिंदू महासभा के सदस्यों और पुलिस के बीच हाथापाई

Subscribe US Now