संसद चलने दो... इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के स्टैंड से क्या नाखुश हैं ममता?

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी के मुद्दे पर अब तक हंगामा ही देखने को मिला है। कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। वहीं अब विपक्षी सदस्यों में से टीएमसी के सुर अलग सुनाई पड़ रहे हैं। एक बार फिर ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी के मुद्दे पर अब तक हंगामा ही देखने को मिला है। कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। वहीं अब विपक्षी सदस्यों में से टीएमसी के सुर अलग सुनाई पड़ रहे हैं। एक बार फिर ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से अलग स्टैंड लेती हुई दिख रही हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) टीएमसी ने बुधवार अपने सांसदों की बैठक में कांग्रेस से अलग राह अपनाने का फैसला किया है। यह बैठक संसद के दोनों सदनों में अडानी मामले पर कांग्रेस के हंगामे के बीच हुई। टीएमसी चाहती है कि संसद चले ताकि जनता के मुद्दे उठाए जा सकें। राज्यसभा में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि टीएमसी संसद में जनता की आवाज बनना चाहती है।
टीएमसी पश्चिम बंगाल को केंद्र से मिलने वाले फंड में कथित कमी और मणिपुर की स्थिति जैसे मुद्दे को उठाना चाहती है। टीएमसी लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, टीएमसी चाहती है कि संसद चले। हम नहीं चाहते कि एक मुद्दा संसद को बाधित करे। हमें इस सरकार को उसकी कई विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, टीएमसी संसद चलाना चाहती है। हम नहीं चाहते कि एक ही मुद्दा संसद को ठप करे। इस सरकार को उसकी नाकामियों के लिए जवाबदेह ठहराना जरूरी है।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी इंडिया गठबंधन में अपनी एक अलग जगह बनाती हुई दिख रही है। हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस की हालिया चुनावी हार और बंगाल उपचुनाव में टीएमसी की जीत के बाद यह स्थिति और मजबूत हुई है। बनर्जी सहित I.N.D.I.A गठबंधन के अधिकांश दिग्गजों के गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। यह विपक्षी गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन का एक मंच होगा।

दस्तीदार ने कहा कि टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन में नहीं है। उन्होंने कहा, हम भाजपा का मुकाबला करेंगे लेकिन इस बारे में हमारा नजरिया रणनीतिक रूप से अलग हो सकता है। दस्तीदार ने साफ किया कि टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा जरूर है, लेकिन किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन में नहीं है। उन्होंने आगे कहा, हम बीजेपी से मुकाबला करेंगे, लेकिन हमारी रणनीति अलग हो सकती है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बरेली रिंग रोड के लिए शासन ने जारी किए 800 करोड़, 30 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी; 3 ROB- 17 अंडरपास का होगा निर्माण

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, बरेली।शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्वीकृत बरेली रिंग रोड के लिए शासन ने 800 करोड़ रुपये जारी कर दिए। धन जारी होते ही एनएचएआइ ने निविदा प्रक्रिया भी आमंत्रित कर दी। अधिकारियों के अनुसार जल्दी ही अधिग्र

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now