स्पेस स्टेशन पर बदबू कहां से आई? सुनीता विलियम्स ने की थी शिकायत, अब NASA ने बताया

Sunita Williams: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की कमांड अभी सुनीता विलियम्स के हाथ में है. इस हफ्ते, राशन और अन्य सप्लाई लेकर एक रूसी स्पेसक्राफ्ट ISS पर पहुंचा. Progress 90 नामक इस कार्गो स्पेसक्राफ्ट का हैच जैसे ही खोला गया, एक अजीब सी गंध पूरे स

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

Sunita Williams: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की कमांड अभी सुनीता विलियम्स के हाथ में है. इस हफ्ते, राशन और अन्य सप्लाई लेकर एक रूसी स्पेसक्राफ्ट ISS पर पहुंचा. Progress 90 नामक इस कार्गो स्पेसक्राफ्ट का हैच जैसे ही खोला गया, एक अजीब सी गंध पूरे स्पेस स्टेशन में फैल गई. सुनीता समेत ISS पर मौजूद सभी एस्ट्रोनॉट्स ने तुरंत अपनी-अपनी अंतरिक्ष एजेंसियों को खबर की. स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत, जमीन पर मौजूद फ्लाइट कंट्रोलर्स ने ISS के एयर-स्क्रबिंग सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया. यह तो लगभग तय था कि अजीब सी स्मेल रूसी कार्गो से आई थी. अब NASA ने इसकी पुष्टि कर दी है कि यह गंध स्पेसक्राफ्ट में मौजूद सामान में 'आउटगैसिंग' की वजह से आई थी.

क्या है आउटगैसिंग?

आउटगैसिंग, अंतरिक्ष में होने वाली एक सामान्य घटना है. यह तब होती है जब धरती के किसी सामान में फंसी गैसें बाहर निकलती हैं. खासतौर से तब दबाव में परिवर्तन होता है या सामान अंतरिक्ष के निर्वात में पहुंचता है. ISS पर मौजूद क्रू ने बताया कि कुछ ही देर बाद वह गंध दूर भी हो गई. फिर कार्गो स्पेसक्राफ्ट से सामान उतारा गया.

यह भी पढ़ें: 32 लाख KM प्रति घंटा की रफ्तार! आकाशगंगाओं की भयानक टक्कर से पूरा ब्रह्मांड दहल उठा

ISS पर लगे हैं एडवांस्ड एयर सिस्टम

यह घटना दिखाती है कि अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जैसी बंद जगह पर एयर क्वालिटी को मेंटेन करने में कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. NASA ने ISS पर एडवांस्ड एयर रिवाइटलाइजेशन सिस्टम लगा रखे हैं जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड स्क्रबर और ह्यूमिडिटी कंट्रोल मैकेनिज्म शामिल हैं. ये सिस्टम स्पेस स्टेशन पर एस्ट्रोनॉट्स को सेफ रखने और उनकी रिहाइश को आरामदायक बनाने के काम आते हैं.

सिर्फ 30 लाख साल पुराना, धरती के आगे बच्चा है यह ग्रह; वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में खोजा 'बेबी प्लैनेट'

स्पेस स्टेशन पर ऐसी गंध आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हर बार उतनी ही सतर्कता से उसकी जांच करनी पड़ती है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

प्रखर वक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व, इंदिरा फैक्टर... लोकसभा में होगी ‘सांसद’ प्रियंका गांधी की असल परीक्षा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now