Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली : देश भर में इस समय मौसम एक पहेली बन गया है। बंगाल की खाड़ी में बना डीप प्रेशर बुधवार को चक्रवाती तूफान 'फेंगल' में बदल जाएगा। फेंगल को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह साइक्लोन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल से लेकर पंजाब तक असर देखने को मिल सकता है। तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है।फेंगल तूफान भारी बारिश का अलर्ट
साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन मंगलवार को डीप डिप्रेशन में बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और इसकी तीव्रता बढ़ेगी। इसके बाद, यह अगले दो दिनों में श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु तटों की ओर नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में बढ़ता रहेगा। इससे कोस्टल राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी आने की आशंका है।
कहीं ऑरेंज तो कहीं रेड अलर्ट
आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 से 30 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। केरल और माहे में 27 नवंबर को बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 28-30 नवंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में ज्यादा असर की संभावना
तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और साउथ आंध्र प्रदेश में तूफान का भारी असर पड़ सकता है। सड़कों पर बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और खासकर शहरी इलाकों में अंडरपास बंद हो सकते हैं। भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी में कमी आने का भी अंदेशा है। जलभराव के कारण प्रमुख शहरों में ट्रैफिक बाधित हो सकता है। कच्ची सड़कों को मामूली नुकसान हो सकता है।
फेंगल तूफान भारी बारिश का अलर्ट
साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन मंगलवार को डीप डिप्रेशन में बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और इसकी तीव्रता बढ़ेगी। इसके बाद, यह अगले दो दिनों में श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु तटों की ओर नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में बढ़ता रहेगा। इससे कोस्टल राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी आने की आशंका है।कहीं ऑरेंज तो कहीं रेड अलर्ट
आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 से 30 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। केरल और माहे में 27 नवंबर को बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 28-30 नवंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है।इन राज्यों में ज्यादा असर की संभावना
तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और साउथ आंध्र प्रदेश में तूफान का भारी असर पड़ सकता है। सड़कों पर बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और खासकर शहरी इलाकों में अंडरपास बंद हो सकते हैं। भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी में कमी आने का भी अंदेशा है। जलभराव के कारण प्रमुख शहरों में ट्रैफिक बाधित हो सकता है। कच्ची सड़कों को मामूली नुकसान हो सकता है।तमिलनाडु के इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
इसके अलावा, जलभराव के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है। फेंगल तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को लेकर प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में बारिश के कारण स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.