Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली: प्रदूषण के ब्रेक के बाद दिल्ली के कई स्कूल मंगलवार को खुले। सोमवार रात को शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूल तो खुल गए, मगर कई प्राइवेट स्कूल नहीं खले। देर रात में स्कूल हाइब्रिड मोड में खोलने के आदेश के बाद उलझन की स्थिति बनी रही। आज से सभी स्कूल खुल जाएंगे।क्या गाजियाबाद में आज खुलेंगे स्कूल?
वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में क्लासेज हाइब्रिड मोड यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से चलेंगी। स्टूडेंट तय करेंगे कि वह ऑनलाइन क्लास करेंगे या स्कूल जाकर? कुछ स्कूलों में बुधवार को सिर्फ 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगेंगी। नोएडा के अधिकतर स्कूलों ने प्री नर्सरी से केजी तक ऑनलाइन और पहली से 12वीं तक फिजिकल क्लास लेने का फैसला लिया है। वहीं, हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया है कि सभी जिलों में बुधवार से पहले की तरह ऑफलाइन क्लास लगें।
दिल्ली के स्कूल दे रहे ये ऑपशन
दिल्ली गवर्नमेंट स्कूल्स प्रिंसिपल्स और वाइस प्रिंसिपल्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट सुखबीर सिंह यादव कहते हैं, मंगलवार को सरकारी स्कूल खुले, अटेंडेंस आधी से भी कम रही। बुधवार से अटेंडेंस बढ़ जाएगी। जिन स्टूडेंट्स को प्रदूषण से दिक्कत है, उन्हें हम ऑनलाइन ऑप्शन देंगे। बाकी फिजिकल मोड में पढ़ाई करेंगे। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट असोसिएशन के प्रेजिडेंट आर सी जैन ने बताया, बुधवार से सभी स्कूल खुले जाएंगे। हाइब्रिड मोड में प्राइवेट स्कूल तब तक चलेंगे, जब तक प्रदूषण की स्थिति ठीक ना हो जाए।
मंगलवार का हाल
क्या गाजियाबाद में आज खुलेंगे स्कूल?
वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में क्लासेज हाइब्रिड मोड यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से चलेंगी। स्टूडेंट तय करेंगे कि वह ऑनलाइन क्लास करेंगे या स्कूल जाकर? कुछ स्कूलों में बुधवार को सिर्फ 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगेंगी। नोएडा के अधिकतर स्कूलों ने प्री नर्सरी से केजी तक ऑनलाइन और पहली से 12वीं तक फिजिकल क्लास लेने का फैसला लिया है। वहीं, हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया है कि सभी जिलों में बुधवार से पहले की तरह ऑफलाइन क्लास लगें।दिल्ली के स्कूल दे रहे ये ऑपशन
दिल्ली गवर्नमेंट स्कूल्स प्रिंसिपल्स और वाइस प्रिंसिपल्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट सुखबीर सिंह यादव कहते हैं, मंगलवार को सरकारी स्कूल खुले, अटेंडेंस आधी से भी कम रही। बुधवार से अटेंडेंस बढ़ जाएगी। जिन स्टूडेंट्स को प्रदूषण से दिक्कत है, उन्हें हम ऑनलाइन ऑप्शन देंगे। बाकी फिजिकल मोड में पढ़ाई करेंगे। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट असोसिएशन के प्रेजिडेंट आर सी जैन ने बताया, बुधवार से सभी स्कूल खुले जाएंगे। हाइब्रिड मोड में प्राइवेट स्कूल तब तक चलेंगे, जब तक प्रदूषण की स्थिति ठीक ना हो जाए।मंगलवार का हाल
- 343 AQI दिल्ली
- 238 AQI गाजियाबाद
- 223 AQI नोएडा
- 215 फरीदाबाद
- 289 गुरुग्राम
अच्छे नहीं आसार, 3-4 दिन गंभीर हो सकते हैं हालात
प्रदूषण का स्तर मंगलवार को बेहद खराब रहा। सुबह सात बजे एक्यूआई 395 था। हवाओं के चलते और धूप खिलने की वजह से दिन में इसके स्तर में कमी आई। लेकिन अब आगे आसार अच्छे नहीं हैं। कल से प्रदूषण एक बार फिर गंभीर हो सकता है। इसके बाद यह अगले तीन से चार दिन तक गंभीर रह सकता है। यानी राजधानी में दूसरा स्मॉग एपिसोड शुरू हो सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 343 रहा। पूर्वानुमान के अनुसार 27 नवंबर को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है। 28 और 29 नवंबर को यह गंभीर रहेगा। इसके बाद भी अगले छह दिन तक यह गंभीर से बेहद खराब रह सकता है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.