दिन-रात टीवी के सामने बैठे रहे लोग, 60 घंटे तक मुंबई में चलती रही गोलियां

26 Nov Aaj Ka Itihas: वो चार दिन देशभर के लोग सोए नहीं थे. न्यूज चैनलों पर दिख रहे खौफनाक मंजर ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था. वक्त के साथ 16 साल बीत गए लेकिन मुंबई के सीने पर आतंकियों ने जो जख्म दिया थे वे आज भी यादों के तौर पर जिंदा हैं. 2

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

26 Nov Aaj Ka Itihas: वो चार दिन देशभर के लोग सोए नहीं थे. न्यूज चैनलों पर दिख रहे खौफनाक मंजर ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था. वक्त के साथ 16 साल बीत गए लेकिन मुंबई के सीने पर आतंकियों ने जो जख्म दिया थे वे आज भी यादों के तौर पर जिंदा हैं. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में देश को दहला देने वाला आतंकवादी हमला हुआ था.

देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में 166 लोग मारे गए थे और 600 से अधिक घायल हुए थे. इस दौरान 9 हमलावर आतंकवादियों को मार गिराया गया था और मुम्बई पुलिस ने एक आतंकवादी कसाब को जिंदा पकड़ लिया, जिसे बाद में फांसी दी गई.

रेलवे स्टेशन से लेकर ताज होटल तक कत्लेआम

26 नवंबर को बुधवार था. हमलावर दो-दो के समूह में बंटे थे. विदेशियों में मशहूर लियोपोल्ड कैफे और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से गोलीबारी और आतंक का घिनौना खेल शुरू हुआ था जो ताज होटल पर जाकर खत्म हुआ. बाद में जब कसाब पकड़ा गया और वापस जिंदगी पटरी पर लौटने लगी तब सफाई करते समय रेलवे स्टेशन पर खून ही खून फैला दिखा था.

मुंबई का सबसे बड़ा लैंडमार्क मानने वाले लोगों के लिए ताज होटल से धुआं निकलता देखना खौफ पैदा करने वाला था. वो यादें लोगों के जेहन में आज भी जिंदा हैं. होटल में जब रात में हमला हुआ था, उस समय वहां खाने के लिए काफी लोग जुटे थे. शनिवार 29 नवंबर 2008 को जाकर मुंबई के लोग चिंतामुक्त होकर सोए. (कुछ साल पहले प्रसारित ज़ी न्यूज का यह वीडियो देखिए)

संविधान दिवस भी है आज

स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 नवंबर की तारीख का खास महत्व है. यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी. इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि, इस तारीख के साथ कुछ साल पहले की एक दुखद घटना भी जुड़ी है.

26 नवंबर का इतिहास 1865 : लुइस कैरोल की पुस्तक ‘एलिस इन वंडरलैंड’ अमेरिका में प्रकाशित. 1919 : भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद् राम शरण शर्मा का जन्म. 1921 : देश में श्‍वेत क्रांति के जनक माने-जाने वाले वर्गीज कुरियन का जन्‍म. 1949 : देश में संविधान को अंगीकार किया गया. संविधान सभा के अध्यक्ष ने स्वतंत्र भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए. 1967 : लिस्बन में बादल फटने से लगभग 450 लोगों की मौत. 1984 : इराक और अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया. 1992 : विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत. 1998 : तुर्की के प्रधानमंत्री मेसुत यिल्माज ने संसद में अपनी सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद इस्तीफा दिया. 2001 : नेपाल में 200 विद्रोही मारे गए. 2006 : इराक बम धमाके में 202 लोगों की मौत. 2008 : मुंबई के कई स्थानों पर आतंकवादी हमलों में 166 लोग मारे गए. 2012 : अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई. 2018 : नासा का इनसाइट मिशन सात महीने की यात्रा के बाद मंगल ग्रह पर उतरा. 2019 : ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के अधिकारों को सुनिश्चित करने संबंधी विधेयक संसद में पारित हुआ. (भाषा)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Biar Pacs Election Updates: बिहार में पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग जारी, तस्वीरों में देखें मतदान केंद्रों का हाल

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Pacs Chunav Voting 2024: बिहार में आज पैक्स का चुनाव हो रहा है।पहले चरण में राज्य के 1550 पैक्सों में मंगलवार को चुनाव है। चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी जिलों को शांतिपूर्ण और स्वच्छता के साथ मतदान करान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now