केएल राहुल ने सोचा भी नहीं होगा इतने पैसे मिल गए , दिल्ली कैपिटल्स ने ये क्या कर दिया

जेद्दा: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। केएल राहुल के लिए ऑक्शन में केकेआर, आरसीबी और सीएसके ने भी बोली लगाई, लेकिन दिल्ली की टीम ने सबसे बड़

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

जेद्दा: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। केएल राहुल के लिए ऑक्शन में केकेआर, आरसीबी और सीएसके ने भी बोली लगाई, लेकिन दिल्ली की टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। केएल राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के थे, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया था। ऐसे में अब केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी केएल राहुल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना आईपीएल का डेब्यू किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल की बल्लेबाजी नहीं आई थी। राहुल के लिए आईपीएल का डेब्यू सीजन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन में उन्हें सिर्फ 5 मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें वह सिर्फ 20 रन ही बना सके थे। इस फ्रेंचाइजी के साथ पांच साल बिताने के बाद साल 2018 में वे इससे अलग हो गए।

केएल राहुल का आईपीएल में सीजन वाइज बल्लेबाजी प्रदर्शन

2013: 20 रन
2014: 166 रन
2015: 142 रन
2016: 397 रन
2018: 659 रन
2019: 593 रन
2020: 670 रन
2021: 626 रन
2022: 616 रन
2023: 274 रन
2024: 520 रन

किन-किन टीमों से खेल चुके हैं केएल राहुल

केएल राहुल ने अपने करियर की शुरुआत आरसीबी के साथ की थी। साल 2013 में उनका डेब्यू हुआ था। इसके बाद वे 2017 तक इस टीम के साथ जुड़े रहे। आईपीएल में 2018 में केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान बनकर नई टीम के साथ जुड़े। पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। उन्होंने लगातार चार सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। पंजाब में राहुल आईपीएल 2021 तक रहे। इसके बाद वे नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ साल 2022 में जुड़े और 2024 तक खेले।

कैसा रहा है केएल राहुल इंटरनेशनल करियर

आईपीएल की तरह केएल राहुल का भी इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है। विदेशी सरजमीं पर हो या भारत में केएल राहुल ने हर जगह अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से राहुल एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिसके साथ सबसे ज्यादा प्रयोग हुआ है। यही कारण है कि उनके खेल में गिरावट देखने को मिली है। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल के करियर की बात करें तो उन्होंने 54 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में केए राहुल ने 8 शतक और 15 अर्धशतक के साथ 3000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 7 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 2851 रन दर्ज है जबकि टी20 फॉर्मेट में राहुल ने 2265 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bypoll Result: बंगाल में ममता का जलवा कायम, उपचुनाव में बड़ी जीत की ओर टीएमसी; RG Kar केस का भी असर नहीं

जेएनएन, कोलकाता।Bypoll Results बंगाल की छह विधानसभा (विस) सीटों सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर व तालडांगरा के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। ममता बनर्जी की पार्टी ने सिताई सीट 1,30,000 वोटों के भारी अंतर से जीत ली

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now