BSP ने बची-खुची साख भी खोई! यूपी के उपचुनाव में पार्टी का हो गया बेड़ा गर्क

BSP Performance: महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी समेत अन्य राज्यों के भी उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं और बसपा की खस्ता हालत का दौर जारी है. चुनावी नतीजों को उठाकर देखें तो पहले की तुलना में बसपा का हाथी और ज्यादा सुस्त हो गया है. दोनों ही राज्यों में

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

BSP Performance: महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी समेत अन्य राज्यों के भी उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं और बसपा की खस्ता हालत का दौर जारी है. चुनावी नतीजों को उठाकर देखें तो पहले की तुलना में बसपा का हाथी और ज्यादा सुस्त हो गया है. दोनों ही राज्यों में बसपा ने अपने दम पर चुनाव लड़ा. उम्मीदवारों को टिकट बांटे. प्रचार करने के लिए मैदान में खुद मायावती उतरीं. लेकिन नतीजा वही, जो पिछले कुछ चुनावों में नजर आया है.

झारखंड-महाराष्ट्र में कितना रहा वोटबैंक

पहले बात महाराष्ट्र की. यहां पिछले दो विधानसभा चुनावों में बसपा का वोटबैंक घटा ही है. साल 2019 में बसपा को विधानसभा चुनाव में 0.91 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में 2.35 वोट मिले थे. जबकि 2024 के विधानसभा चुनाव में उसका वोट प्रतिशत गिरकर 0.48 प्रतिशत तक पहुंच गया. वहीं झारखंड में इस बार बसपा को महज 0.79 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में उसे 1.53 प्रतिशत और 2014 के विधानसभा चुनाव में 2.39 प्रतिशत वोट मिले थे.

ये तो बात हुई महाराष्ट्र और झारखंड की. पार्टी की हालत तो यूपी में और ज्यादा खराब है. और ये हालत उस पार्टी की है, जिसने 4 बार यूपी की सत्ता पर कब्जा जमाया. इस बार 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में 7 सीटों पर बसपा की जमानत जब्त हो गई है. बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत हासिल की और सपा की साइकिल 2 सीटों पर दौड़ी. लेकिन बसपा किसी सीट पर तीसरे तो किसी में 5वें पायदान पर रही.

आलम ये है कि कई सीटों पर चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी बसपा को पछाड़ चुकी है. ये नतीजे बसपा और मायावती की राजनीति के लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं. उनको 9 सीटों पर महज 1 लाख 32 हजार 929 वोट ही नसीब हुए. अब जानते हैं कि यूपी उपचुनाव में किस सीट पर बसपा, बीजेपी और सपा को कितने वोट मिले.

मझवां

मझवां सीट पर बीजेपी को 77,737 वोट मिले. जबकि सपा को 72,815 वोट. वहीं बसपा को 34927 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.

कटेहरी सीट

कटेहरी सीट पर बीजेपी को 98042 वोट मिले. वहीं समाजवादी पार्टी को 66112 वोट मिले. बसपा को 39,393 वोट नसीब हुए.

फूलपुर

बीजेपी ने फूलपुर में भी बाजी मारी और उसे 78289 वोट मिले. दूसरे नंबर पर सपा रही और उसे 66984 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बसपा रही और उसे महज 20342 वोट मिल पाए.

सीसामऊ सीट

सीसामऊ सीट पर सपा का कब्जा हुआ है. यहां सपा प्रत्याशी को 69714 वोट मिले. बीजेपी दूसरे नंबर पर रही और उसे 61150 वोट नसीब हुए. बहुजन समाजपार्टी तीसरे नंबर पर रही और उसको महज 1410 वोट ही मिल पाए.

करहल

करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप सिंह जीते, जिनको 104304 वोट मिले. बीजेपी को 89574 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर रही बसपा को 8409 वोट मिल पाए.

खैर

खैर में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को 100181 वोट मिले. जबकि सपा को 61788 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही. बसपा 13365 वोट के साथ तीसरे नंबर पर है.

गाजियाबाद

इस सीट से बीजेपी ने बाजी मारी है. बीजेपी को यहां से 96946 वोट मिले. जबकि सपा को 27595 वोट नसीब हुए. जबकि बसपा को 10736 वोट मिल पाए.

कुंदरकी

कुंदरकी सीट से बीजेपी को 170371 वोट मिले. दूसरे नंबर पर सपा को 25580 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी को 14201, AIMIM को 8111 और बसपा को महज 1099 वोट मिले.

मीरापुर

यहां से बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल जीती और उसे 84304 वोट मिले. दूसरे नंबर पर सपा रही, जिसे 53508 वोट नसीब हुए. यहां सपा पांचवें नंबर पर रही, जिसे 3248 वोट मिले.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs AUS, Rohit Sharma KL Rahul: तो रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से रहेंगे बाहर! केएल राहुल की शानदार पारी के बाद मीम्स VIRAL

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now