अमेरिका को बताकर रूस की यूक्रेन पर बड़ी स्ट्राइक! राष्ट्र के नाम संदेश में खुला ऐलान

Russia fired allistic missile at Ukraine: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की पुष्टि की है. पुतिन ने कहा, रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी देशों की मिसाइलों से हमला करने के बाद हाइपरसोनिक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Russia fired allistic missile at Ukraine: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की पुष्टि की है. पुतिन ने कहा, रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी देशों की मिसाइलों से हमला करने के बाद हाइपरसोनिक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल दागकर जवाब दिया है. इस नए घटनाक्रम को लेकर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन युद्ध अब धीरे धीरे वैश्विक स्वरूप लेता जा रहा है. दूसरी ओर ज़ेलेंस्की ने इस युद्ध की तीव्रता बढ़ने और दशा बदलने को लेकर वैश्विक जगत से रूसी हमलों की विश्वव्यापी निंदा की अपील की है.

रूस ने दी अमेरिका को खबर

अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि रूस ने उन्हें समय से पहले ही जानकारी दे दी थी. यूक्रेन ने इस हफ्ते रूस पर पश्चिमी घातक हथियारों से हमला किया. जिससे बौखलाए पुतिन ने अपनी फौज को इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल से पलटवार का इशारा कर दिया. गौरतलब है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बाईडेन ने जाते-जाते यूक्रेन को उसके एडवांस हथियारों से रूस पर हमला करने की मंजूरी दी थी. ब्रिटेन ने भी यूक्रेन की हौसलाअफजाई की तो जेलेंस्की ने भी हथियार दाग दिया. इसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध के और भयानक होने की आशंका जताई जा रही है.

रूस का इंतकाम देखेगी दुनिया: पुतिन

रूस ने गुरुवार को यूक्रेनी शहर डीनिप्रो पर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. जिससे 33 महीने पुराना युद्ध की तीव्रता बढ़ गई. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों को अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, 'मॉस्को ने एक नई मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल "रोशनिक" (हेज़ेल) से यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर हमला किया. हमारी शक्तिशाली फौज दुश्मन की हर गुस्ताखी का जवाब दे रही है. अगर उसने पश्चिमी देशों के हथियारों का इस्तेमाल किया तो ये रुस के खिलाफ युद्ध का खुला ऐलान माना जाएगा. हमारे हमले रुकने वाले नहीं हैं. हम आपकी सुरक्षा और अन्य हितों का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

पुतिन ने रात 8 बजे के बाद सरकारी टीवी चैनल पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, 'यूक्रेन ने पश्चिमी देशों के उकसावे के चक्कर में क्षेत्रीय संघर्ष को विश्व युद्ध के लेवल तक पहुंचा दिया है. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, 'हम मानते हैं कि नई मिसाइल का उपयोग युद्ध के लेवल को बढ़ाएगा.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jharkhand Election Result: इस सीट पर पूरे झारखंड की नजर, BJP-कांग्रेस में नाक की लड़ाई; खेला होगा?

डिजिटल डेस्क, बरही। बरही विधानसभा सीट (Barhi Vidhan Sabha Seat Result 2024) पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला होगा। बीजेपी के मनोज कुमार यादव मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस के अरुण साहू चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर JLKM प्रत्याशी कृष्ण कु

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now