अरे! भाग कहां रहे हो... भारतीय कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी जहाज को क्यों दौड़ा लिया?

India Pakistan News: भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने सात मछुआरों को पाकिस्तान की जेलों में सड़ने से बचा लिया. पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) का एक जहाज इन्हें पकड़कर ले जा रहा था. कोस्ट गार्ड के जहाज ने पाकिस्तानी जहाज को दौड़ा लिया और काफ

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

India Pakistan News: भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने सात मछुआरों को पाकिस्तान की जेलों में सड़ने से बचा लिया. पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) का एक जहाज इन्हें पकड़कर ले जा रहा था. कोस्ट गार्ड के जहाज ने पाकिस्तानी जहाज को दौड़ा लिया और काफी दूर तक पीछा किया. सायरन बजाकर बार-बार चेतावनी भी दी गई. आखिरकार पाकिस्तानी जहाज को रोका गया और भारतीय मछुआरों को छुड़ा लिया गया. सभी मछुआरों की सेहत ठीक है, लेकिन उनकी नाव 'काल भैरव' क्षतिग्रस्त होकर डूब गई.

समुद्र में दो घंटे तक किया पीछा

कोस्ट गार्ड को रविवार दोपहर एक डिस्ट्रेस सिग्नल मिला. यह सिग्नल पाकिस्तान के साथ समुद्री सीमा रेखा के पास मौजूद एक मछली पकड़ने वाली नाव से आया था. फौरन ही, कोस्ट गार्ड का जहाज 'अग्रिम' निकल पड़ा. उसने समुद्री बॉर्डर के पास पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) के जहाज 'नुसरत' को देखा. पाकिस्तानी जहाज पीछे हट रहा था लेकिन 'अग्रिम' ने उसका पीछा किया. करीब दो घंटे तक पीछा करने के बाद, आईसीजी जहाज ने पीएमएसए जहाज को रोका.

रक्षा अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, 'पाकिस्तानी जहाज पर मौजूद अधिकारियों को साफ तौर पर किसी भी हालत में भारतीय कोस्ट गार्ड पाकिस्तानी जहाज को भारतीय जल क्षेत्र से मछली पकड़ने वाली नाव (काल भैरव) से भारतीय मछुआरों को ले जाने की अनुमति नहीं देगा.'

मछली पकड़ने वाली नाव डूबी

इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक बयान में कहा, 'ICG जहाज ने 17 नवंबर 24 को भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी के जहाज द्वारा पकड़े गए सात भारतीय मछुआरों को सफलतापूर्वक बचाया. PMSA जहाज द्वारा पीछे हटने के प्रयासों के बावजूद, आईसीजी जहाज ने PMSA जहाज को रोका और उन्हें भारतीय मछुआरों को छोड़ने के लिए राजी किया. दुर्भाग्य से, भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव काल भैरव को घटना के दौरान क्षतिग्रस्त होने और डूबने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच डायरेक्ट सी लिंक, क्या ISI की गोद में खेल रहे यूनुस?

ICG ने बयान में बताया कि 'अग्रिम' इन मछुआरों को लेकर 18 नवंबर को ओखा हार्बर लौट आया. यहां पर आईसीजी, राज्य पुलिस, खुफिया एजेंसियों और मत्स्य अधिकारियों की संयुक्त जांच की गई ताकि टक्कर की परिस्थितियों और उसके बाद के बचाव अभियान की जांच की जा सके.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Team India squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, खराब फॉर्म से जूझ रही 20 साल की स्टार प्लेयर बाहर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now