दिल्ली की ही नहीं इन शहरों की हवा भी बन गयी जहरीली, रहने वालों की घट रही जिंदगी

भारत के कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. खराब वायु गुणवत्ता न केवल सांस संबंधी बीमारियों को बढ़ावा देती है, बल्कि यह असमय मौत के लिए भी जिम्मेदार होती है. इसलिए वायु प्रदूषण से हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं और यह वि

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

भारत के कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. खराब वायु गुणवत्ता न केवल सांस संबंधी बीमारियों को बढ़ावा देती है, बल्कि यह असमय मौत के लिए भी जिम्मेदार होती है. इसलिए वायु प्रदूषण से हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं और यह विशेष रूप से बच्चे और बुजुर्ग.

ऐसे शहर जहां एयर क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब है, वहां रहने वाले लोगों का जीवनकाल औसतन 4 से 5 साल कम हो जाता है. ऐसे में यहां हम आपको 5 ऐसे शहरों के बारे में बता रहे हैं, जहां इस साल सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण है.

दिल्ली

दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित राज्य माना जाता है. 2024 में यहां कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 491 पहुंच गई है. यहां की हवा में पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) की उच्चतम मात्रा है, जो दिल, फेफड़े और अन्य शारीरिक अंगों पर गंभीर असर डालता है. दिल्ली में प्रदूषण के कारण जीवनकाल औसतन 9-10 साल तक कम हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- वायु प्रदूषण से आई इंफेक्शन का खतरा दोगुना, पीएम10 के संपर्क में आए तो जा सकती हैं आंख; स्टडी

मुंबई

मुंबई के कई हिस्सों में PM10 और PM2.5 का स्तर खतरनाक सीमा को पार कर चुका है, जिससे सांस लेने में परेशानी और दिल की बीमारियां बढ़ रही हैं. शोध बताते हैं कि मुंबई में प्रदूषण के कारण जीवनकाल 4-5 साल कम हो सकता है.

कोलकाता

इस साल कोलकाता हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है. कोलकाता के निवासियों में सांस संबंधी समस्याएं और अस्थमा जैसी बीमारियां आम हो गई हैं. प्रदूषण की वजह से शहर के निवासियों का जीवन काल औसतन 4 साल तक कम हो सकता है.

लखनऊ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी, 2024 में वायु प्रदूषण के मामले में चौथे स्थान पर है. यहां सर्दी में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता है, खासकर सर्दी के मौसम में धुआं और धुंध के कारण स्थिति में और भी खराब हो जाती हैं. पीएम 2.5 के उच्च स्तर के कारण लखनऊ के निवासी सांस की बीमारियों से ग्रस्त हैं और प्रदूषण के कारण जीवन काल में 5 साल तक की कमी हो सकती है.

पटना

पटना बिहार की राजधानी भी वायु प्रदूषण के कारण गंभीर स्थिति का सामना कर रही है. इसके परिणामस्वरूप अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, और दिल की बीमारियां आम हो रही हैं. पटना के निवासियों का जीवन काल औसतन 4-5 साल कम हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- हार्ट के लिए जरूरी ये विटामिन, कमी से दिल की नसे होने लगती हैं कमजोर, बढ़ जाता है मौत का खतरा

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs AUS Test Series: टीम इंडिया के इस फैसले से हैरान हैं माइकल वॉन, पर्थ टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now