UP Board Exam Time Table: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 24 फरवरी 12 मार्च तक चलेंगी. यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस बार 17 दिनों तक चलेंगी. एग्जाम के पहले दिन पहले दिन हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैनिक विज्ञान की परीक्षा होगी. परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने सोमवार की शाम टाइम टेबल जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस बार 54 लाख 35 हजार छात्र परीक्षाओं में शामिल होंगे. जिनके लिए पूरे राज्य में 78000 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे.
यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं को लेकर कहा जा रहा था इस बार महाकुंभ की वजह से देरी से शुरू हो सकती हैं. हालांकि परीक्षाओं पर कुंभ का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले साल यानी यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षाओं की बात करें तो 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. वहीं रिजल्ट की बात करें तो 2024 में 20 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए गए थे.
खबर अपडेट की जा रही है
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.