स्मिथ ने बनाया इस जादुई बॉलर से निपटने का मास्टर प्लान, अब कैसे आउट करेगा भारत?

Steve Smith vs Ashwin in Tests: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में आसानी से आउट नहीं होंगे. 2020/21 में भारतीय बॉलर ने उन्हें जमकर परेशान किया था. स्मिथ 2020-21 सीरीज के दौर

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

Steve Smith vs Ashwin in Tests: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में आसानी से आउट नहीं होंगे. 2020/21 में भारतीय बॉलर ने उन्हें जमकर परेशान किया था. स्मिथ 2020-21 सीरीज के दौरान भारतीय स्पिनर के खिलाफ अपने संघर्ष से बचने के लिए आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना चाहते हैं. आगामी सीरीज से पहले स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ कैसे खेलना है इसका प्लान तैयार कर लिया है.

पिछली सीरीज में अश्विन ने किया था परेशान

अश्विन ने 2020/21 में हुई सीरीज में स्मिथ को तीन बार आउट किया था. इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को दो बार आउट किया था. स्मिथ इस दौरान अश्विन के खिलाफ सिर्फ 22 रन ही बना सके थे. स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट होना पसंद नहीं है. हालांकि, वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसकी योजनाएं शानदार होती है. कुछ ऐसे मौके आए जब वह मुझ पर दबदबा बनाने में सफल रहा.'

इस प्लान के साथ खेलेंगे स्मिथ

स्मिथ ने कहा, 'एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) में मैं सक्रिय रवैया अपनाकर उस पर हावी होने में सफल रहा. ऐसे में मेरे लिए यह अहम है कि उसके खिलाफ सक्रिय बल्लेबाजी कर के उसे लय हासिल और उस तरह से गेंदबाजी नहीं करने दे जिस तरह से वह चाहता है.' ऑस्ट्रेलिया में अश्विन का टेस्ट गेंदबाजी औसत 42.15 है, जबकि उनका घरेलू औसत 21.57 है. स्मिथ को उम्मीद है कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में वह 38 साल के गेंदबाज के खिलाफ शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहेंगे.

अश्विन ने भी कर ली तैयारी

तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अश्विन ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने स्मिथ के खिलाफ कुछ योजनाएं बनाई है. अश्विन ने ‘चैनल सेवन’ से कहा था, 'स्टीव स्मिथ स्पिन के खिलाफ एक खिलाड़ी के रूप में विशेष रूप से आकर्षक हैं. उनके पास एक अनूठी तकनीक है, यहां तक कि तेज गेंदबाजी को खेलने की भी.' उन्होंने कहा, 'लेकिन स्पिन के मामले में मुझे लगता है कि वह अच्छी रणनीति और अच्छी तैयारी के साथ आया था. हां, वह इसे किसी भी परिस्थिति में लागू करता था. और पिछले कुछ वर्षों में मैंने इसे समझने के तरीके और साधन खोज लिए हैं.'

अपने फेवरेट नंबर पर बैटिंग करेंगे स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी स्मिथ ने कहा, 'अश्विन का मुकाबला करते समय आपको मानसिक चुनौती से निपटना होता है. सीरीज की शुरुआत में अगर कोई एक दबदबा बनाने में सफल रहा तो वह हावी हो सकता है.' 35 साल के स्मिथ 10000 टेस्ट रन से 315 रन दूर है. वह भारत के खिलाफ सीरीज में अपनी पसंदीदा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में वापसी करेंगे. स्मिथ ने पिछले चार टेस्ट में पारी का आगाज किया था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Pushpa 2 Trailer launch: बिहार वालों का प्यार देख गदगद हुए अल्लू अर्जुन, कहा- आपने पुष्पा को झुका दिया

जासं, पटना।जोश, जुनून और जज्बे से भरे लोगों के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। गांधी मैदान में अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस दौरान क्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन गांधी मैदान पहुंचे। अल्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now