मणिपुर में 3 लोगों की मौत पर मंत्रियों-विधायकों के घरों में घुसी भीड़, कर्फ्यू फिर से लागू, इंटरनेट बंद

इंफाल: मणिपुर के इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारी जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घर में घुस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। विधायकों के घरों पर भीड़ के घुस जाने के बाद इंफाल पश

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

इंफाल: मणिपुर के इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारी जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घर में घुस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। विधायकों के घरों पर भीड़ के घुस जाने के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन को जिले में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लगानी पड़ी। इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी टी किरण कुमार की ओर से जारी किए गए आदेशानुसार शनिवार को दोपहर साढ़े चार बजे कर्फ्यू लगा दिया गया। यह कदम कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के कारण उठाया गया है। इससे पहले तीन लोगों की हत्या के विरोध में हुए ताजा प्रदर्शनों के बाद इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं।
आदेश में क्या कहा गया?
15 नवंबर को जारी एक आदेश के अनुसार, अधिकारियों ने 16 नवंबर को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी। हालांकि इंफाल में मेइती समुदाय के विधायकों के घरों पर कई हिंसक हमलों की सूचना के बाद यह छूट आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई। इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी थ किरणकुमार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि अब जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण कर्फ्यू छूट आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। 16 नवंबर को शाम 4.30 बजे से अगले आदेश तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाता है।

कर्फ्यू के दौरान किसे छूट?
आदेश में आगे कहा गया है कि स्वास्थ्य, बिजली, CAF और PD, PHED, पेट्रोल पंप, नगर पालिका, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसी आवश्यक सेवाओं में शामिल सभी व्यक्ति, अदालतों के कामकाज और हवाई अड्डे तक उड़ान यात्रियों की आवाजाही, साथ ही वैध हवाई अड्डा प्रवेश परमिट (एईपी) कार्ड वाले ठेकेदार और कर्मचारी कर्फ्यू से मुक्त रहेंगे। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, मणिपुर के इंफाल में प्रदर्शनकारियों ने जिरीबाम जिले में तीन व्यक्तियों की हत्या के लिए न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों पर हमला किया। हमलों के कारण इंफाल पश्चिम प्रशासन ने जिले में अनिश्चितकालीन निषेधाज्ञा लागू कर दी।

स्वास्थ्य मंत्री के घर में घुसी भीड़
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भीड़ घुस गई। लामफेल सनाकीथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने संवाददाताओं से कहा कि सपाम ने हमें आश्वासन दिया कि तीन लोगों की मौत से संबंधित मुद्दों पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी और अगर सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रहती है तो मंत्री अपना इस्तीफा दे देंगे।

बीरेन सिंह के दामाद के घर के सामने भी प्रदर्शन
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो सिंह के घर में भी घुस गए। इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी विधायक आर के इमो के घर के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की। इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं। प्रदर्शनकारियों ने तीन लोगों की मौत पर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की और अधिकारियों से ‘24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने’ की अपील की।

निर्दलीय विधायक के कार्यालय को निशानाएक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिडिम रोड पर प्रदर्शनकारी केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे लेकिन जब उन्हें बताया गया कि विधायक राज्य में नहीं है तब उन्होंने उनके स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के कार्यालय भवन को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मणिपुर-असम सीमा पर जिरि और बराक नदियों के संगम के करीब तीन शव बरामद किए गए। संदेह है कि ये तीनों शव उन छह लोगों में तीन के शव हैं जो जिरिबाम जिले से लापता हो गए। जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला एवं दो बच्चों के शव मिले थे। बोरोबेकरा के समीप एक स्थान से छह लोग सोमवार को लापता हो गए थे। (एजेंसियों से इनपुट्स के साथ)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs AUS 1st Test: सरफराज OUT, जुरेल IN... रवि शास्त्री ने चुनी पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now