महाराष्ट्र में CM कौन और चुनावी नतीजा क्या होगा? अजित पवार ने खुल्लमखुल्ला बता दिया

Ajit Pawar Interview: एमपी अजब है... MP टूरिज्म डिपार्टमेंट की टैग लाइन के हिसाब से मध्य प्रदेश अजब हो या न हो, लेकिन महाराष्ट्र की सियासत जरूर 'अजब' है. ये बात खुद पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान डिप्टी सीएम देंवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं. इससे इतर दू

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Ajit Pawar Interview: एमपी अजब है... MP टूरिज्म डिपार्टमेंट की टैग लाइन के हिसाब से मध्य प्रदेश अजब हो या न हो, लेकिन महाराष्ट्र की सियासत जरूर 'अजब' है. ये बात खुद पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान डिप्टी सीएम देंवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं. इससे इतर दूसरे डिप्टी सीएम अजीत पवार के मन में क्या चल रहा है, यह भी कोई नहीं जानता? फडणवीस ने कहा, 'नतीजों के बाद पता चलेगा कौन सा दल किधर जाएगा'? इस बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बिना अधिकारिक पुष्टि के चल रही अटकलों की बात करें तो महाराष्ट्र में वोटिंग और नतीजे आने के बाद सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ने पर दो सीन बनने दिख रहे हैं. इस हिसाब से कहा जा रहा है कि या तो उद्धव सेना, बीजेपी को एक बार फिर बड़ा भाई मान सकती है और दूसरी ओर एक कद्दावर सियासी रणनीतिकार भतीजा, महाराष्ट्र के सियासी 'चाणक्य' और अपने चाचा के दिल में जगह बनाकर बैठ सकता है.

अंदरखाने इन अटकलों पर दूर दूर तक कहीं कोई पुष्टि नहीं है. इससे इतर आज सबसे ज्यादा चर्चा अजित पवार की हो रही है. अजित पवार ने जब चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया. तो न सिर्फ विधायकों बल्कि NCP का नाम और सिंबल भी साथ ले गए. लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, वो विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. नतीजों को लेकर एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने पार्टी के दमदार प्रदर्शन को लेकर आत्मविश्वास दिखाते हुए ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.

पवार's का 'पावरगेम'

टीओआई में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक उनसे पूछा गया कि आपने हाल ही में 2019 की एक मीटिंग का खुलासा किया, क्या रणनीति थी? पहले कहा अडाणी नहीं थे. बैठक हुई लेकिन वो शामिल नहीं हुए. जबकि शरद पवार ने मौजूदगी की पुष्टि की है. यू टर्न... शरद पवार को जवाब देने आना पड़ा? इसके जवाब में अजित पवार ने कहा, 'यू-टर्न का सवाल ही नहीं है. यह सच है. बैठक हुई, लेकिन अडाणी नहीं थे. सरकार गठन के लिए दिल्ली में कई मुलाकातें हुईं थीं. जिनमें मैं, प्रफुल्ल पटेल... कुछ और लोग भी थे. पवार साहब के बयान पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा. वो महाराष्ट्र में निवेश के लिए उद्योगपतियों से मिलते रहते हैं'.

आपने आधा दर्जन से अधिक मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया. सबसे अच्छा कौन था? इसके जवाब में अजित पवार ने कहा- 'आज हम गठबंधन की राजनीति के युग में हैं. यहां राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर पर किसी एक पार्टी की सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है. मेरी राय में विलासराव देशमुख, सबसे अच्छे सीएम थे. उन्होंने गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने की रणनीति विकसित की थी.'

विधानसभा चुनाव का नतीजा क्या होगा? महायुति एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है. उसके लिए 175 का आंकड़ा पार करना मुश्किल नहीं होना चाहिए.

क्या आप CM पद की रेस में हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं हूं.नतीजे आने के बाद महायुति विधायक दल की बैठक में फैसला होगा.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

SSC MTS एग्जाम में बड़ी धांधली: बिहार में 24 डमी कैंडिडेंट्स समेत 35 लोग अरेस्ट, नई एग्जाम डेट जारी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now