संजू और तिलक की तबाही के बाद आधी रात को अर्शदीप का भूचाल, देखें भारत की जीत की ये रॉयल तस्वीरें

लगातार दो मैच में बिना खाता खोले हुए आउट होने के बाद संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए 109 रनों की नाबाद पारी खेली। संजू सैमसन का टी20 क्रिकेट में यह तीसरा शतक था। सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं, तिलक वर्मा

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

लगातार दो मैच में बिना खाता खोले हुए आउट होने के बाद संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए 109 रनों की नाबाद पारी खेली। संजू सैमसन का टी20 क्रिकेट में यह तीसरा शतक था। सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं, तिलक वर्मा ने भी 120 रनों की दमदार पारी खेली। इन दोनों के विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 148 रन बनाकर सिमट गई और भारत ने मैच को 135 रनों से अपने नाम कर लिया। ऐसे में आइए इन तस्वीरों में देखते हैं टीम इंडिया की इस रॉयल जीत की कहानी।

तिलक वर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम

तिलक वर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने कमाल की बैटिंग की और नाबाद 120 रनों कूट दिए। इस सीरीज में तिलक वर्मा के बल्ले से लगातार दूसरा शतक आया। इसके साथ ही वे टी20 में लगातार दो शतक लगाने के मामले में संजू सैमसन की बराबरी करते हुए दूसरे भारतीय बन गए हैं। अपनी इस पारी में तिलक वर्मा ने 10 छक्के और 9 चौके भी लगाए।

दमदार वापसी करते हुए संजू ने मचाई तबाही

दमदार वापसी करते हुए संजू ने मचाई तबाही

संजू सैमसन ने इस सीरीज के पहले मैच में शतक लगाकर दमदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वे लगातार दो मैच में शून्य पर आउट हो गए। दो मैच में बैक टू बैक डक पर आउट होने के बाद उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन चौथे टी20 में संजू धमाकेदार 120 रनों की पारी खेलकर सबका मुंह चुप करा दिया। संजू ने अपनी पारा में 9 सिक्स और 6 फोर लगाए। इस तरह वे टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो बने।

अभिषेक शर्मा ने की थी तूफानी शुरुआत

अभिषेक शर्मा ने की थी तूफानी शुरुआत

संजू सैमसन और तिलक वर्मा से पहले टीम इंडिया के लिए चौथे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला। अभिषेक शर्मा ने संजू सैमसन के पारी की शुरुआत करते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 2 चौके की मदद से सिर्फ 18 गेंद में 36 रन कूट दिए। हालांकि, तेजी के साथ अर्धशतक की तरफ बढ़ अभिषेक शर्मा विकेट के पीछे लपके गए और उनके रूप में टीम इंडिया को एकमात्र झटका लगा।

आधी रात को आया अर्शदीप सिंह का भूचाल

आधी रात को आया अर्शदीप सिंह का भूचाल

बल्लेबाजी में तिलक और संजू की तबाही के बाद आधी रात को अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को अपने घर में घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया। अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ही ओवर में विकेट लेकर सनसनी मचा दी। अर्शदीप ने मैच में सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजी में अर्शदीप की इस विस्फोटक शुरुआत से ही टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई थी।

अक्सर पटेल ने भी चलाया फिरकी का जादू

अक्सर पटेल ने भी चलाया फिरकी का जादू

साउथ अफ्रीका के चौथे टी20 मैच में अक्षर पटेल को बल्लेबाजी का तो मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट लेकर अपना काम पूरा कर दिया। अक्षर पटेल के आगे साउथ अफ्रीका के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज की हालत खराब हो गई। अक्षर ने सिर्फ 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।

वरुण ने फिर दिखाया अपना चमत्कार

वरुण ने फिर दिखाया अपना चमत्कार

वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी में कमाल का खेल दिखाया। हालांकि, वे महंगे रहे, लेकिन इसके बावजूद उनके खाते में दो विकेट आया। वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए पारी में चार ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 42 रन खर्च कर दिए।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jharkhand Election 2024: झारखंड में राहुल गांधी से क्या चाहते हैं कांग्रेसी? अंदर की बात आई सामने

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Chunav 2024:राहुल गांधी की सभाओं से कांग्रेस एक बार फिर लोकसभा चुनाव जैसे परिणाम की उम्मीद कर रही है और यही कारण है कि पार्टी उनके कार्यक्रमों को लेकर बहुत ही संजीदा है। लोकसभा चुनाव के दौरान खूंटी और लोहरदगा में कांग्र

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now