सिर्फ पंत नहीं, इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों पर भी पानी की तरह पैसा बहाएंगी फ्रेंचाइजियां!

नई दिल्ली: 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। इसमें कोई दोहराय नहीं कि इस बार मेगा निलामी में ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगने वाली है। लेकिन इसके अलावा हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 विकेटकीपर बल्ल

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। इसमें कोई दोहराय नहीं कि इस बार मेगा निलामी में ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगने वाली है। लेकिन इसके अलावा हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जिनकी मेगा ऑक्शन में चांदी हो सकती है। आइये, उनपर एक नजर डालते हैं।

ईशान किशन

ईशान किशन

26 साल के भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर भी मेगा ऑक्शन में तगड़ी बोली लग सकती है। उनको आईपीएल का अच्छा अनुभव है। ईशान ने 2016 से अब तक आईपीएल में खेले गए 105 मैचों में 2644 रन बनाए हैं।


फिल साल्ट

फिल साल्ट

आईपीएल 2024 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सबका दिल जीता था। उन्होंने 12 मैचों में 39 की औसत से 435 रन ठोके थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। हालांकि केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसके चलते साल्ट मेगा नीलामी में नजर आएंगे। फ्रेंचाइजियां उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए अच्छे पैसे दे सकती हैं।

क्विंटन डि कॉक

क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के 31 साल के एक्सपीरियंस विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक पर भी इस बार मेगा ऑक्शन में अच्छी बोली लग सकती है। उनको आईपीएल का काफी अनुभव है। डि कॉक ने 2013 से अब तक आईपीएल में 107 मैचों में 3157 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।

जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी काफी लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं। पिछला सीजन बेयरस्टो का आईपीएल में इतना खास नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने केकेआर के खिलाफ जो शतकीय पारी खेली थी, वो दिखाती है कि जॉनी किस शैली के खिलाड़ी हैं। वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी युनिट की धज्जियां उड़ा सकते हैं। बेयरस्टो पर भी फ्रेंचाइजियां दिल खोलकर पैसा लुटा सकती हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 50 मैचों में 1589 रन बनाए हैं।

जॉस बटलर

जॉस बटलर

इंग्लैंड के वाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर ने अब तक आईपीएल में कोहराम मचाया है। उन्होंने 2016 में डेब्यू करने के बाद से अब तक खेले गए 107 मैचों में 3582 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 7 सेंचुरी और 19 फिफ्टी हैं। हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है। अब मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां उनको खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND Vs SA T20I Playing 11: आज दो क्रिकेटर करेंगे टी20 में डेब्यू? साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now