खतरनाक स्तर पर होगा आज दिल्ली में प्रदूषण, यूपी-बिहार समेत देशभर में कब पड़ेगी ठंड, जानिए वेदर अपडेट

आज का मौसम 01 नवंबर 2024: दिवाली भी बीत गई लेकिन दिल्ली-NCR में ठंड नहीं आई। अभी भी काफी घरों में लोग AC और पंखे चलाकर सो रहे हैं। हालांकि पहाड़ों पर मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। कश्मीर के कुछ पहाड़ी इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी से म

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

आज का मौसम 01 नवंबर 2024: दिवाली भी बीत गई लेकिन दिल्ली-NCR में ठंड नहीं आई। अभी भी काफी घरों में लोग AC और पंखे चलाकर सो रहे हैं। हालांकि पहाड़ों पर मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। कश्मीर के कुछ पहाड़ी इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी से मौसम काफी सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि नवंबर के पहले सप्ताह के बाद से दिल्ली समेत देशभर के अधिकांश इलाकों में ठंड महसूस होने लगेगी। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

दिल्ली में खतरनाक होगी हवा

दिवाली के मौके पर पटाखे बैन होने के बाद भी दिल्ली के कई इलाकों खूब पटाखे फोड़े गए। जिसकी वजह से आज सुबह धुंध छाई रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि दिवाली से अगले दिन दिल्ली की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित हो जाएगी। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दिवाली से पहले ही दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदूषण की वजह से सुबह के समय कुछ इलाकों में धुंध छाई रह सकती है।

आज आपके यहां कैसा रहेगा तापमान?

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली1934
नोएडा2033
गाजियाबाद2132
पटना2433
लखनऊ1933
जयपुर2136
भोपाल1734
मुंबई2636
अहमदाबाद2337
जम्मू1531

तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी जारी

तमिलनाडु के 15 जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार डिंडीगुल से लेकर अरियालुर तक कई जिले इस बारिश की चपेट में आ सकते हैं। पुडुचेरी और कराईकल में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। IMD ने डिंडीगुल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम, वेल्लोर, कृष्णगिरि, तिरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुवन्नामलाई और अरियालुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यूपी में हल्की बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। IMD ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, बिहार में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और ठंड दस्तक दे सकती है।

राजस्थान में धीरे- धीरे हो रही ठंड की एंट्री

राजस्थान की राजधानी जयपुर में धीरे-धीरे सर्दी का आगमन हो रहा है। सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जयपुर के तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। दिवाली के बाद से प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की उम्मीद है। नवंबर महीने से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि, दिन के समय अभी भी धूप खिल रही है जिससे गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: बाजार की भाग दौड़ में नहीं सजा पाएं हैं अपना घर, यहां देखें कुछ लास्ट मिनट डेकोरेटिव आइडियाज

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now