Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली : ईस्टर्न लद्दाख में LAC पर देपसांग और डेमचॉक में आज भारत और चीन के लोकल मिलिट्री कमांडर मिलेंगे। कल से दोनों जगह पेट्रोलिंग शुरू होगी और इसे लेकर आज मीटिंग में बातचीत होगी। सूत्रों के मुताबिक देपसांग में कल डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन पूरा हो गया था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से डेमचॉक में एरियल वेरिफिकेशन यानी यूएवी के जरिए वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। डेमचॉक में एरियल वेरिफिकेशन आज किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन के बीच बनी सहमति के मुताबिक देपसांग और डेमचॉक में डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन 29 अक्टूबर तक पूरा करना था। यह लगभग हो भी गया है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम तक दोनों जगहों से टेंट और टेंपरेरी स्ट्रक्चर हटा लिए गए। जहां पर गाड़ियां और सैनिकों को पीछे करना था, वह भी पूरा हो गया। डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन साथ साथ चल रहा था। मंगलवार को देपसांग में यूएवी के जरिए भी एरियल वेरिफिकेशन पूरा हो गया। आज डेमचॉक में भी हो जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पूरी उम्मीद है कि गुरूवार यानी 31 अक्टूबर से पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक जॉइंट पेट्रोलिंग नहीं होगी यानी दोनों देशों के सैनिक एक साथ पेट्रोलिंग नहीं करेंगे। थोड़े टाइम गैप के साथ एक ही दिन में दोनों देशों के सैनिक पेट्रोलिंग पर जा सकते हैं। इसे लेकर आज जब भारत और चीन की सेना के लोकल मिलिट्री कमांडर मिलेंगे तब बातचीत होगी। भारतीय सैनिकों को देपसांग में पांच जगह पर पेट्रोलिंग में जाना है और डेमचॉक पर दो जगह में। सूत्रों के मुताबिक जब पेट्रोलिंग पार्टी जाएगी तब वह यह भी देखेगी कि जो टेपरेरी स्ट्रक्चर हटाने थे वे हटे या नहीं। तो एक तरह से पेट्रोलिंग ही डिसइंगेजमेंट का फाइनल वेरिफिकेशन होगा। दोनों देशो के सैनिक उन सभी जगहों पर पेट्रोलिंग कर सकेंगे जहां अप्रैल 2020 से पहले करते रहे हैं। इसके साथ ही देपसांग और डेमचॉक में अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति की बहाली हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन के बीच बनी सहमति के मुताबिक देपसांग और डेमचॉक में डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन 29 अक्टूबर तक पूरा करना था। यह लगभग हो भी गया है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम तक दोनों जगहों से टेंट और टेंपरेरी स्ट्रक्चर हटा लिए गए। जहां पर गाड़ियां और सैनिकों को पीछे करना था, वह भी पूरा हो गया। डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन साथ साथ चल रहा था। मंगलवार को देपसांग में यूएवी के जरिए भी एरियल वेरिफिकेशन पूरा हो गया। आज डेमचॉक में भी हो जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पूरी उम्मीद है कि गुरूवार यानी 31 अक्टूबर से पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक जॉइंट पेट्रोलिंग नहीं होगी यानी दोनों देशों के सैनिक एक साथ पेट्रोलिंग नहीं करेंगे। थोड़े टाइम गैप के साथ एक ही दिन में दोनों देशों के सैनिक पेट्रोलिंग पर जा सकते हैं। इसे लेकर आज जब भारत और चीन की सेना के लोकल मिलिट्री कमांडर मिलेंगे तब बातचीत होगी। भारतीय सैनिकों को देपसांग में पांच जगह पर पेट्रोलिंग में जाना है और डेमचॉक पर दो जगह में। सूत्रों के मुताबिक जब पेट्रोलिंग पार्टी जाएगी तब वह यह भी देखेगी कि जो टेपरेरी स्ट्रक्चर हटाने थे वे हटे या नहीं। तो एक तरह से पेट्रोलिंग ही डिसइंगेजमेंट का फाइनल वेरिफिकेशन होगा। दोनों देशो के सैनिक उन सभी जगहों पर पेट्रोलिंग कर सकेंगे जहां अप्रैल 2020 से पहले करते रहे हैं। इसके साथ ही देपसांग और डेमचॉक में अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति की बहाली हो जाएगी।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.