वीवीएस लक्ष्मण कब-कब बने भारत के संकटमोचक, हेड कोच के आराम लेने पर संभालते रहे हैं कमान

साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। 8 नवंबर से भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे की शुरुआत होनी है, जहां 15 नवंबर तक चार मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। चार मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कोचिंग गौतम गंभीर की

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। 8 नवंबर से भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे की शुरुआत होनी है, जहां 15 नवंबर तक चार मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। चार मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कोचिंग गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण करेंगे।

लक्ष्मण के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन होगा?
इस दौरे पर लक्ष्मण के सपोर्ट स्टाफ में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अन्य कोच जैसे साईराज बहुतुले, हृषिकेश कानिटकर और सुभदीप घोष शामिल होंगे। बहुतुले (मुख्य कोच), कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और घोष (क्षेत्ररक्षण कोच) इंडिया इमर्जिंग टीम का हिस्सा थे, जिसने ओमान में एशिया इमर्जिंग कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।


पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग संभाल चुके लक्ष्मण
वीवीएस के नाम में भले ही लक्ष्मण हो, लेकिन उनके काम संकटमोचक हनुमान से से कम नही हैं। गंभीर के पूर्व कोच रहे राहुल द्रविड़ ने जब भी ब्रेक लिया था तो वीवीएस लक्ष्मण ने ही हनुमान का किरदार निभाया। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के कोच निुयक्त किए गए थे। इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चीफ कोच रहे थे। साथ ही पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं। फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के निदेशक हैं। इतना ही नहीं वह अंडर-19 मेन्स टीम के हेड कोच भी हैं।

टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक , आवेश खान, यश दयाल।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र: टिकट कटने से नाराज पालघर के शिवसेना विधायक 2 दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

News Flash 30 अक्टूबर 2024

महाराष्ट्र: टिकट कटने से नाराज पालघर के शिवसेना विधायक 2 दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

Subscribe US Now