चीन के अमीरों की ल‍िस्‍ट में उलटफेर, टूट गई अमीरों की कमर; कौन सबसे ज्‍यादा मालदार?

China Richest Person: बाइटडांस (ByteDance) के फाउंडर झांग यिमिंग (Zhang Yiming) चीन के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं. मंगलवार को जारी एक एनुअलग ल‍िस्‍ट के अनुसार झांग यिमिंग की पर्सनल नेटवर्थ बढ़कर 49.3 बिलियन डॉलर हो गई है. रियल एस्टेट और र‍िन्‍यूएबल

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

China Richest Person: बाइटडांस (ByteDance) के फाउंडर झांग यिमिंग (Zhang Yiming) चीन के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं. मंगलवार को जारी एक एनुअलग ल‍िस्‍ट के अनुसार झांग यिमिंग की पर्सनल नेटवर्थ बढ़कर 49.3 बिलियन डॉलर हो गई है. रियल एस्टेट और र‍िन्‍यूएबल पावर सेक्‍टर के प्रदर्शन में पहले के मुकाबले ग‍िरावट आई है. 41 साल के झांग ने 2021 में बाइटडांस के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. 26 साल की उम्र में वह हुरुन चाइना रिच लिस्ट के पहले प्रकाशन के बाद चीन के 18वें सबसे अमीर शख्‍स बन गए थे.

झोंग शानशान को पीछे छोड़ दिया

अब जब उनकी संपत्‍त‍ि बढ़कर 49.3 बिलियन डॉलर हो गई है उन्‍होंने बॉटल वाटर का कारोबार करने वाले दिग्गज झोंग शानशान को पीछे छोड़ दिया है. वह अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्‍त‍ि में 24 प्रतिशत की ग‍िरावट देखी गई है और यह कम होकर 47.9 बिलियन डॉलर पर आ गई है. हुरुन की र‍िपोर्ट में कहा गया कि अपनी अमेरिकी संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई के बावजूद बाइटडांस का ग्‍लोबल रेवेन्‍यू पिछले साल 30 प्रतिशत बढ़कर 110 बिलियन डॉलर हो गया. इससे झांग की पर्सनल नेटवर्थ में इजाफा देखा गया.

कॉलिन हुआंग चौथे पायदान पर पहुंचे चीन में नेटवर्थ के मामले में तीसरे नंबर पर टेनसेंट के लो प्रोफाइल फाउंडर पोनी मा (Pony Ma) रहे. पीडीडी होल्डिंग्स के फाउंडर कॉलिन हुआंग तीसरे नंबर से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं. भले ही उनकी फर्म के डिस्काउंट-फोकस्‍ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पिंडुओदुओ और टेमु के राजस्व में इजाफा देखा जा रहा है. ल‍िस्‍ट में अरबपतियों की संख्या 142 घटकर 753 रह गई है. पहले यह संख्‍या 900 के करीब थी.

चीन की इकोनॉमी ओर शेयर बाजार का काफी बुरा दौर हुरुन रिपोर्ट के चेयरमैन रूपरट हूगेवर्फ ने कहा, 'चीन की इकोनॉमी ओर शेयर बाजार का काफी बुरा दौर रहा है. उन्होंने कहा सबसे ज्‍यादा गिरावट चीन के रियल एस्टेट मार्केट में आई है, जबकि कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉन‍िक्‍स में तेजी देखी गई है. इस सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा Xiaomi के फाउंडर लेई जुन ने अपनी संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. सोलर पैनल, लिथियम बैटरी और ईवी निर्माताओं के ल‍िये यह साल मुश्‍क‍िलभरा रहा है.

मुकेश अंबानी के आगे नहीं ठहरते झांग यिमिंग हाल‍िया जारी ल‍िस्‍ट के अनुसार चीन के सबसे अमीर शख्‍स झांग यिमिंग (Zhang Yiming) की नेटवर्थ बढ़कर 49.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. जबक‍ि भारत और एश‍िया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की संपत्‍त‍ि का आंकड़ा ब्‍लूमबर्ग के अनुसार 101 ब‍िलियन डॉलर है. यानी झांग यिमिंग की संपत्‍त‍ि मुकेश अंबानी की आधी से भी कम है. मुकेश अंबानी देश के साथ एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स हैं. दुन‍ियाभर में वह 15वें पायदान से ग‍िरकर 17वें नंबर पर आ गए हैं.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: दिवाली कल, मिलेगा इतने घंटे का पूजन मुहूर्त, जानें पूजा की विधि

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now