Read Time5
Minute, 17 Second
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की जिला जज कोर्ट में नाहर सिंह यादव एडवोकेट और उनके कई वकील साथियों की जिला जज से बहस हो गई। देखते ही देखते आपस में झगड़ा हो गया। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान नहर सिंह यादव और एक अन्य वकील घायल हुआ है। कचहरी में कामकाज ठप हो गया है। कई थानों की पुलिस को कचहरी में लगाया गया।
मंगलवार को गाजियाबाद जिला कोर्ट में एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। किसी बात को लेकर पहले गहमा-गहमी हुई और फिर मामला ज्यादा बढ़ गया। जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद जिला जज ने पुलिस और पीएसी बुलवा ली।
वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजा बंद करके पीटा गया है। कई वकीलों को मामली चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया। कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। वकील जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, जजों ने दुर्व्यहार के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है।
मंगलवार को गाजियाबाद जिला कोर्ट में एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। किसी बात को लेकर पहले गहमा-गहमी हुई और फिर मामला ज्यादा बढ़ गया। जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद जिला जज ने पुलिस और पीएसी बुलवा ली।
वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजा बंद करके पीटा गया है। कई वकीलों को मामली चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया। कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। वकील जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, जजों ने दुर्व्यहार के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.