घर से एक्सट्रा टाइम लेकर निकलें, धनतेरस पर दिल्ली में उमड़ेगी भारी भीड़, बाजार से लेकर सड़क तक सब होगा जाम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भी आज धनतरेस पर लोग खारीददारी करने निकलेंगे। दिल्ली के बाजारों और सड़कों पर भारी भीड़ रहेगी। इसके चलते कई इलाकों में लंबा जाम भी देखने को मिल सकता है। दिल्ली की सड़कों पर अब अगले दो दिन भारी भीड़ रहेगी। एयरपो

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भी आज धनतरेस पर लोग खारीददारी करने निकलेंगे। दिल्ली के बाजारों और सड़कों पर भारी भीड़ रहेगी। इसके चलते कई इलाकों में लंबा जाम भी देखने को मिल सकता है। दिल्ली की सड़कों पर अब अगले दो दिन भारी भीड़ रहेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी रश बढ़ेगा। इसके चलते लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो सकती है। पार्किंग और जाम की समस्या से बचने के लिए कई लोग मेट्रो से यात्रा करेंगे।
ऐसे में मेट्रो में भी आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भी देखने को मिल सकती है। फेस्टिव सीजन के रंग में भंग ना पड़े और लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके लिए दिल्ली मेट्रो और ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारियां की हैं।

बढ़ेंगे मेट्रो के फेरे, 60 एक्स्ट्रा ट्रिप्स भी शेड्यूल
डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 194 अडिशनल टिकट वेंडिंग स्टाफ तैनात किया गया है। इसके साथ ही 318 अडिशनल कस्टमर केयर एजेंटों की तैनात की गई है। लोगों से ऑनलाइन क्यूआर कोड वाला टिकट खरीदने और मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने की अपील की गई है, ताकि कस्टमर केयर सेंटरों और टिकट वेंडिंग मशीनों पर लंबी लाइन में न लगना पड़े।

मंगलवार को धनतेरस और बुधवार को छोटी दिवाली के मद्देनजर दोनों दिन मेट्रो की 60 एक्स्ट्रा ट्रिप्स भी शेड्यूल की गई हैं, ताकि लोगों को ज्यादा भीड़ का सामना न करना पड़े। चेकिंग स्टाफ से भी कहा गया है कि अगर स्टेशन पर किसी यात्री को 5 मिनट से ज्यादा देर तक कतार में लगना पड़ रहा है तो चेकिंग और फ्रिस्किंग तेजी से करें।

सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ ने भी एक्स्ट्रा स्टाफ तैनात किया है। हालांकि, इसके बावजूद लाल किला, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, करोल बाग, राजौरी गार्डन, जनकपुरी, तिलक नगर, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, नई दिल्ली, आनंद विहार जैसे मेट्रो स्टेशनों पर दोपहर से लेकर रात तक भीड़ मिल सकती है।

ट्रैफिक पुलिस ने भी की है खास तैयारी
दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस भी लोगों को जाम से बचाने के लिए अवैध पार्किंग की रोकथाम पर विशेष ध्यान देगी। जहां कहीं भी सड़क किनारे अवैध पार्किंग की वजह से ट्रैफिक बाधित होगा, वहां क्रेन से गाड़ियों को उठाकर जब्त कर लिया जाएगा। बाजारों के आस-पास दिनभर एक्स्ट्रा स्टाफ तैनात रहेगा, ताकि ट्रैफिक का मूवमेंट बना रहे। प्रमुख चौराहों पर भी जरूरत के अनुसार मैनुअली ट्रैफिक को ऑपरेट किया जाएगा, ताकि भीड़ को जल्द से जल्द क्लियर किया जा सके।

सभी सर्कलों के टीआई को निर्देश दिया गया है कि वो लगातार अपने-अपने एरिया में गश्त करके यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक स्टाफ तैनात रहे। चूंकि, अगले दो तीन दिन लोग देर रात तक बाहर रहेंगे, ऐसे में रात के समय सड़कों पर ट्रैफिक स्टाफ की विजिबिलिटी बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: दिवाली कल, मिलेगा इतने घंटे का पूजन मुहूर्त, जानें पूजा की विधि

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now