मुरलीधर ज्ञानचंदानी, हितेश ओबेराय... UP के टॉप 10 अमीरों के बारे में जानते हैं क्‍या? देखिए पूरी लिस्‍ट

नोएडा: क्‍या आप उत्‍तर प्रदेश के 10 सबसे अमीर लोगों के बारे में जानते हैं? यूपी के इन रईसों की कंपनियों का कामकाज पूरे देश में फैला है। अलीगढ़, प्रयागराज दादरी, अयोध्‍या और गोरखपुर में 1, गाजियाबाद में 2, लखनऊ में 5, आगरा में 6, कानपुर में 7 और

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

नोएडा: क्‍या आप उत्‍तर प्रदेश के 10 सबसे अमीर लोगों के बारे में जानते हैं? यूपी के इन रईसों की कंपनियों का कामकाज पूरे देश में फैला है। अलीगढ़, प्रयागराज दादरी, अयोध्‍या और गोरखपुर में 1, गाजियाबाद में 2, लखनऊ में 5, आगरा में 6, कानपुर में 7 और नोएडा में सबसे ज्‍यादा 11 अमीर लोग रहते हैं।
1 - हुरुन रिच लिस्‍ट 2024 के अनुसार, यूपी के सबसे बड़े अमीर शख्‍स कानपुर के बिजनेसमैन मुरलीधन ज्ञानचंदानी हैं। घड़ी ग्रुप के मालिक ज्ञानचंदानी का नेटवर्थ करीब 12 हजार करोड़ रुपये है। यह कंपनी डिटर्जेंट पाउडर बनाती है।

2 - दूसरे नंबर पर कानपुर के ही बिजनेसमैन बिमल ज्ञानचंदानी का नाम शामिल हैं। इनकी कंपनी बिमल गुटखा और इलायची बनाती है। इनकी नेटवर्थ 10500 करोड़ रुपये है।

3 - यूपी के अमीरों की सूची में तीसरा नाम पीटीसी इंडस्‍ट्रीज के मालिक सचिन अग्रवाल का नाम शामिल हैं। उनकी कुल संपत्ति 9800 करोड़ रुपये है।

4 - अमृत बोटलर्स के मालिक लक्ष्‍मण दास चौथे नबंर के अमीर बिजनेसमैन हैं। वह अयोध्‍या में रहते हैं और उनका नेटवर्थ 7700 करोड़ रुपये है।

5- नोएडा के बड़े बिजनेसमैन हितेश ओबेराय कुल संपत्ति 7600 करोड़ है। वह अमीरों की लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर हैं।

6- नोएडा में रहने वाले दिनेश चंद्र अग्रवाल छठे नंबर के अमीर हैं। वह इंडिया मार्ट के मालिक हैं और उनका नेटवर्थ 5400 करोड़ रुपये है।

7- हुरुन रिच लिस्‍ट में सातवें नंबर पर प्रयागराज में रहने वाले अलख पांडेय का नाम शामिल है। वह एडलेक प्‍लेटफॉर्म फिजिक्‍स वाला के फाउंडर हैं। उनकी कुल संपत्ति 4500 बताई गई है।

8- आठवें नंबर पर पॉलिसी बाजार के को-फाउंडर याशीष दहिया हैं। वह भी नोएडा में रहते हैं और उनकी कुल संपत्ति 4100 करोड़ रुपये है।

9- ऐपको इंफ्राटेक के मालिक अनिल कुमार सिंह की प्रॉपर्टी 4100 करोड़ रुपये है। वह लखनऊ में रहते हैं। अमीरों की सूची में वह नौंवे नंबर पर हैं।

10- लिस्‍ट में 10वें नंबर पर इंडिया मार्ट के ब्रजेश अग्रवाल हैं। उनकी नेटवर्थ 3700 करोड़ है और वह भी नोएडा के रहने वाले हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

साहित्य आजतक 2024: फिर लौट रहा शब्द-सुरों का महाकुंभ, यहां करें रजिस्ट्रेशन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now