नारायण साकार हरि की गिरफ्तार के लिए बाबा की कुटिया पर धरना, युवक की अनुयायियों झड़प, पुलिस ने भगाया

आगरा: हाथरस भगदड़ कांड को लेकर नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ पूरे

4 1 30
Read Time5 Minute, 17 Second

आगरा: हाथरस भगदड़ कांड को लेकर नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ पूरे घटनाक्रम की जांच उच्चस्तरीय कमेटी कर रही है तो दूसरी ओर आगरा के शाहगंज केदार नगर स्थित भोले बाबा की कुटिया पर कृष्ण गोपाल नामक युवक धरना देने पहुंच गया। बाबा की कुटिया पर बैठकर वह हनुमान चालीसा पढ़ने लगा। कृष्ण गोपाल का कहना है कि भगदड़ कांड का दोषी भोले बाबा है। गिरफ्तारी की जानी चाहिए। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसे मौके से खदेड़ दिया।

नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा 24 साल पहले आगरा के शाहगंज केदार नगर में रहते थे। आगरा विकास प्राधिकरण की केदार नगर योजना के ईडल्ब्यूएस सेक्टर डी 55 उनके मकान का नंबर है। अब इसे उनके अनुयायी कुटिया के नाम से पुकारते हैं। 2 जुलाई को हुए हाथरस भगदड़ कांड के बाद भी भोले बाबा की कुटिया पर उनके चाहने वालों का आना बंद नहीं हुआ है। रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ भोले बाबा के दरबार में माथा टेकने आती है।

गिरफ्तारी की मांग

शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला कृष्ण गोपाल उपाध्याय सोमवार सुबह केदार नगर भोले बाबा की कुटिया पर पहुंच गया। कृष्ण गोपाल ने कुटिया पर पोस्टर चस्पा कर बाबा को 123 लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कृष्ण गोपाल बाबा की गिरफ्तारी के लिए सुबह से धरने पर बैठ गया। कृष्ण गोपाल का कहना है कि बाबा अपने गुणगान कराते हैं, जबकि सत्संग में भगवान की आराधना होती है। बाबा पाखंडवाद फैला रहा है।

पुलिस ने खदेड़ कर भगाया

भोले बाबा की कुटिया पर एक तरफ कृष्ण गोपाल उपाध्याय धरना दे रहे थे। वहीं दूसरी ओर भोले बाबा के अनुयायी कुटिया पर माथा टेक रहे थे। इस दौरान कई लोगों की धरना दे रहे कृष्ण गोपाल की नोकझोंक हो गई। जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो थाना पुलिस ने पहुंचकर युवक को खदेड़ दिया। कृष्णा गोपाल दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए वह पॉलिटिकल स्टंट रच रहे थे।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

News Flash 06 अक्टूबर 2024

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Subscribe US Now